Advertisment

Kalpana Soren ने भरा नामांकन पर्चा, क्या कहता है 'गांडेय' विधानसभा सीट का समीकरण

Kalpana Soren: गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन ने नामांकन पर्चा भरा. महज कुछ ही महीने में कल्पना सोरेन पार्टी की स्टार प्रचारक बन चुकी हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kalpana soren
Advertisment

Kalpana Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू कल्पना सोरेन ने कुछ महीने पहले ही राजनीति में एंट्री की है, लेकिन महज कुछ ही समय में कल्पना जेएमएम के मोस्ट पॉपुलर नेताओं की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. 

कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन

कल्पना सोरेन को ना सिर्फ लोगों से प्यार मिल रहा है बल्कि वह जहां भी चुनावी रैलियों व प्रचार को संबोधित कर रही है, वहां जनता की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो रही है. जेएमएम की स्टार प्रचारक बन चुकी कल्पना सोरेन एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में कल्पना गांडेय सीट से चुनाव लडे़ंगी.

गांडेय सीट से दोबारा लड़ेंगी चुनाव

बता दें कि गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन ने गुरुवार को अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद भी मौजूद थे. नामांकन पर्चा भरने के बाद खुद कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- UP By Election: करहल सीट बनी 'हॉट सीट', दामाद और बेटा आमने-सामने

ट्वीट कर कल्पना सोरेन ने दी जानकारी

उन्होंने लिखा कि 'गांडेय विधानसभा के अपने लोगों की सेवा करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो उम्मीदवार के रूप में मैंने आज नामांकन पत्र दाखिल किया. गांडेय विधानसभा की जनता का स्नेह, आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और मां का आशीर्वाद तथा हेमन्त जी का साथ ही मेरा हौसला है, मेरी ताकत है, मेरा विश्वास है. जीतेंगे गांडेय! जीतेगा झारखण्ड! एक ही नारा हेमन्त दुबारा.'

पिछले तीन विधानसभा चुनाव के नतीजे

गांडेय विधानसभा सीट की बात करें तो यह 1977 में यहां पहली बार चुनाव हुआ. पहली बार इस सीट पर जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. वहीं, पिछले तीन विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2009 में इस सीट से कांग्रेस, 2014 में मोदी लहर में बीजेपी और 2019 में जेएमएम ने गांडेय सीट पर अपना कब्जा जमाया. 2024 में सरफराज अहमद ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने जीत हासिल की. वहीं, एक बार फिर से कल्पना चुनावी मैदान में उतर रही हैं. इस बार उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी है.

Hemant Soren kalpana soren Jharkhand news today Jharkhand Assembly Jharkhand News Hindi Jharkhand Elections Jharkhand Assembly Election 2024 Jharkhand elections 2024
Advertisment
Advertisment