गढ़वा में किसानों को लोन देने मे बैंक फिसड्डी साबित हो रही है. पूरे राज्य में गढ़वा जिला 24वें स्थान पर है. जिले के किसानों को बैंकों के द्वारा केसीसी लोन नहीं दिया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. पूरे जिले मे दस हजार आवेदन विभिन्न बैंकों मे पेंडिंग पड़े हुए हैं. पूरे राज्य में गढ़वा जिला 24वें पायदान पर है. इस परफॉर्मेंस के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है और अब पलामू आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं. झारखण्ड का गढ़वा जिला क़ृषि आधारित जिला है, यहां का मुख्य व्यवसाय क़ृषि है. वर्ष 2022 में इस जिले में बारिश औसतन से काफी कम हुई थी. जिस कारण इस जिले को सुखाड़ घोषित किया गया था. इस वर्ष भी मानसून 15 दिन लेट से आई, दो दिनों से गढ़वा मे बारिश हो रही है.
गढ़वा में किसानों को नहीं दिया जा रहा है केसीसी लोन
किसानो के मुरझाये चेहरे खिल उठे हैं. किसानों ने अपना सारा ध्यान खेत पर केंद्रित किया हुआ है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या किसानों के समक्ष अभी राशि की आ रही है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक किसानों के उत्थान की बात करते हैं. सभी बैंकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसानों को बैंको से केसीसी लोन दिया जाए, पर गढ़वा जिले में स्थापित सभी बैंक गढ़वा के किसानों को ऋण नहीं देना चाहते हैं. इसलिए तो जब मुख्यमंत्री ने रांची में जिलावार समीक्षा किया, तो यह बात सामने आई कि गढ़वा के बैंकों में किसानों के दस हजार आवेदन पेंडिंग पड़े हुए है. किसानों का कहना है कि हमलोगों ने बैंक में आवेदन तो दिया है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. बारिश भी हो रही है, लोन अभी नहीं मिलेगा, तो कब मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार
इधर मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद किसानों की समस्या को लेकर पलामू जोन के आयुक्त मनोज जायसवाल को जल्द से जल्द किसानों की समस्या का हल करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंच सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से बैठक कर जल्द से जल्द किसानों के पेंडिंग आवेदन को समाधान करने का निर्देश जारी किया है. मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ कम्युनिकेशन गैप की वजह से परेशानी हो गई थी, अब दूर हो गया है. अगले माह फिर बैठक होगी और समीक्षा की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- गढ़वा में किसानों को नहीं दिया जा रहा है केसीसी लोन
- CM सोरेन ने जताई नाराजगी
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश
Source : News State Bihar Jharkhand