Khunti News: मणिपुर कांड के विरोध व शांति बहाल की मांग को लेकर मिशनरियों ने निकाला मौन जूलूस

खूंटी-रांची की मुख्य सड़क मार्ग पर आज ऑल चर्चेस कमिटी के आह्वान पर हजारों की संख्या में लोगों ने मौन जूलूस किया. मौन जूलूस में शामिल अधिकांश लोग मणिपुर हिंसा के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
aaaa

ईशाई मिशनरियों ने निकाला शांति जूलूस( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

खूंटी-रांची की मुख्य सड़क मार्ग पर आज ऑल चर्चेस कमिटी के आह्वान पर हजारों की संख्या में लोगों ने मौन जूलूस किया. मौन जूलूस में शामिल अधिकांश लोग मणिपुर हिंसा के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे. जिसमें लिखा था - मणिपुर में हिंसा की घटनाएं बन्द करो, आदिवासियों को न्याय दो, मणिपुर में अमानवीय कृत्य करने वाले दोषियों को सजा दो, चर्चों पर हमला करना बंद करो. केंद्र सरकार चुप्पी तोड़ो, आदिवासियों पर अन्याय अत्याचार बन्द करो.

ऑल चर्चेस कमिटी खूंटी के नेतृत्व में मणिपुर अत्याचार मामले में निकाली गई मौन जूलूस खूंटी के कचहरी मैदान से प्रारंभ होकर खूंटी भगत सिंह चौक मेन रोड होते हुए नेताजी चौक होकर वापस संत मिखायल स्कूल परिसर में सभा मे तब्दील हो गयी. मौन जूलूस में खूँटी डायोसिस के रोमन कैथोलिक विशप विनय कंडुलना, जीईएल चर्च, सीएनआई चर्च के विशप, सिस्टर, पादरी,  आम ग्रामीण महिला पुरुष और भारी संख्या में युवा भी मौन जूलूस में शामिल थे.

ये भी पढ़ें-मणिपुर कांड: Zero बनकर ही रह गई एन. बिरेन सिंह पुलिस की जीरो FIR

मौन जूलूस में शामिल आरसी चर्च खूंटी डायोसिस के बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि आज मौन जूलूस के माध्यम से हम सभी मणिपुर में सामाजिक समरसता के साथ लॉ एंड आर्डर बेहतर हो सके इसकी अपेक्षा करते हैं साथ ही मणिपुर राज्य के आदिवासियों के दुख में सहभागी होने के लिए जूलूस निकाली गई है. हम सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि मणिपुर राज्य में जल्द शांति बहाल हो.

क्या हुआ था मणिपुर में?

मणपुर में कूकी जोमी सामाज की दो महिलाओं के साथ क्या हुआ पूरे देश ने ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने देखा. उनके साथ क्या हुआ उसकी चर्चा बाद में करते हैं फिलहाल चर्चा तो इस बात की होनी चाहिए थी कि उनकी अस्मत लुटने से पहले उन महिलाओं के साथ क्या हुआ था. दो महिलाओं जिसमें एक की उम्र  लगभग 20 वर्ष और दूसरे की उम्र लगभग 40 वर्ष है. दोनों कांगपोकपी जिले की निवासी हैं. लगभग 1000 की संख्या में आसामाजिक तत्व इन महिलाओं के गांव में घुस जाते हैं. आसामाजिक तत्वों के हाथों में एके-47, एके-56, इंसास राइफल्स और .303 राइफल्स रहते हैं. युवती के पिता की दंगाइयों द्वारा हत्या कर दी जाती है और फिर जब युवती का भाई अपनी बहन की अस्मत लुटने से बचाने के लिए विरोध करता है तो उसकी भी हत्या कर दी जाती है. घटना 4 मई 2023 की है. 

HIGHLIGHTS

  • मणिपुर में शांति बहाली के लिए निकाला मार्च
  • ऑल चर्चेस कमिटी की अगुवाई में निकाला गया मार्च
  • मणिपुर में शांति बहाली की मांग की गई

Source : News State Bihar Jharkhand

Khunti News Manipur Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment