JAC 2023 Admit Card: झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर चुकी है. दोनों ही परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जा रही है. जैक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होगी. वहीं, अब एडमिट कार्ड को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है. बता दें कि 10वीं का एडमिट कार्ड 28 जनवरी को जारी किया जा रहा है तो वहीं 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड 30 जनवरी को जारी किया जाना है.
दो पालियों में होगा एग्जाम
जैक ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके अनुसार पहली पाली में 10वीं का और दूसरी पाली में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली पाली का समय सुबह 9.45 से दोपहर 1.05 बजे तक आयोजित की जाएगी. जिसके बाद कक्षा 12 के लिए दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, 10वीं की परीक्षा 3 अप्रैल, 2023 को खत्म हो जाएगी तो 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी.
छात्र ऐसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड
छात्र अपने स्कूल से या फिर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उसके लिए दिए गए लिंक पर जाकर आप अपना परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइड- jac.jharkhand.gov.in
प्रैक्टिकल परीक्षाएं
10वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी, 2023 से 4 मार्च, 2023 तक ली जाएगी. वहीं, 12वीं का प्रैक्टिकल भी इन्हीं तारीखों पर लिया जाएगा. होली के बाद JAC ने परीक्षाओं का आयोजन किया है.
HIGHLIGHTS
- जैक ने जारी किया 10वीं का एडमिट कार्ड
- 14 मार्च, 2023 से 10वीं और 12वीं की परीक्षा
- दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षाएं
Source : News State Bihar Jharkhand