लक्ष्मीकांत वाजपेयी का बड़ा बयान, दीपक प्रकाश और उनकी टीम के साथ लड़ेंगे चुनाव

झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दावा किया है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और उनकी टीम के साथ पार्टी झारखंड में मिशन 24 का मुकाबला करेगी.

author-image
Jatin Madan
New Update
laxmikant bajpai

झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दावा किया है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और उनकी टीम के साथ पार्टी झारखंड में मिशन 24 का मुकाबला करेगी. उन्होंने कहा कि इसी टीम के बदौलत हम 24 का चुनाव लडेंगे और उसका मंत्र है बीजेपी का करिश्माई नेतृत्व, पीएम मोदी और बूथ की संगठन शक्ति. वहीं, प्रदेश प्रभारी के सुर में सुर मिलाते हुए बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पार्टी का जो आदेश होता है बीजेपी के कार्यकर्ता उसका पालन करते हैं. केंद्रीय नेतृत्व जो तय करता है उचित समय पर उचित फैसला केंद्र समिति लेती है. 

लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बयान पर JMM का पलटवार

हालांकि बीजेपी के इस दावे पर JMM राष्ट्री महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर यही इनकी टीम है तो JMM के लिए अच्छा है क्योंकि बीजेपी के अंदर जो हालत है वो सत्ता पक्ष के लिए अच्छा है. बीजेपी के अंदर जिस तरह से लोग हतोत्साहित हैं हमें भी सूट करता है यही टीम आगे जाए, ताकि 2024 में यहां से उनका सुपरा साफ हो.

यह भी पढ़ें : जिस घर में आनी थी बारात, शादी से पहले ही दूल्हन ने दे दी जान

बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

वहीं, विदेश में राहुल गांधी के दिए बयान पर बीजेपी के नेता लगातार हमलावर हैं. अब मामले को लेकर राहुल गांधी पर बाबूलाल मरांडी ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बदल गया है. कांग्रेस की क्या हालत है वो राहुल गांधी भी देख रहे होंगे. उन्होंने कहा कि जब लोग विचलित हो जाते हैं तो कुछ भी और कहीं भी बोलते हैं. देश से बाहर राहुल गांधी ने क्या बोला किसी से छुपा नहीं है. वहीं, बाबू लाल मंराड़ी के बयान के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी बाबूलाल के बयान को लोग अहमियत देते हैं. बाबूलाल अपने बयान पे कायम रहते तो कुतुबमीनार के आगे रहते.

HIGHLIGHTS

  • लक्ष्मीकांत वाजपेयी का बड़ा बयान
  • 'दीपक प्रकाश और उनकी टीम के साथ लड़ेंगे चुनाव'
  • लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बयान पर JMM का पलटवार
  • 2024 में यहां से बीजेपी सूपड़ा साफ हो जाएगा- JMM

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand politics latest Jharkhand news in Hindi Jharkhand BJP laxmikant bajpai
Advertisment
Advertisment
Advertisment