Advertisment

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की पेशी, PMLA कोर्ट में किया गया पेश

शराब घोटाला के आरोपी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को आज रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
yogendra tiwari

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की पेशी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शराब घोटाला के आरोपी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को आज रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जहां योगेंद्र तिवारी की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुमित गड़ोदिया और रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने बहस की. तो वहीं ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बहस की. जहां ईडी की ओर से योगेंद्र तिवारी से पूछताछ करने के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी गई. जिसका योगेंद्र तिवारी के अधिवक्ता ने विरोध किया. वहीं दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद अदालत ने ED को योगेंद्र तिवारी की आठ दिनों की रिमांड दे दी. वहीं, ईडी योगेंद्र तिवारी को आठ दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है. फिलहाल योगेंद्र तिवारी को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा कारागर भेज दिया गया है. कल से आठ दिनों तक Ed योगेंद्र तिवारी से पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें- ससुराल में घुट घुट कर जी रही थी बेटी, पिता बैंड बाजे के साथ ले गए वापस

क्या है पूरा मामला
ED ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया.
ED ने 23 अगस्त को 34 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.
26 अगस्त को ईडी ने रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे योगेंद्र तिवारी
ED के अधिकारियों ने कई घंटें योगेंद्र तिवारी से पूछताछ की थी
11 सितंबर को शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से फिर से पूछताछ की थी

पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे-

जेल में बंद प्रेम प्रकाश, योगेंद्र तिवारी के बीच रुपयों के लेन-देन का खुलासा.
पुरानी शराब नीति के तहत शराब बिक्री के दौरान रुपयों का लेन-देन हुआ था.
प्रेम प्रकाश पहले 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया.
उसके बाद जमीन घोटाला मामले में प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी हुई.

HIGHLIGHTS

  • शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की पेशी
  • PMLA कोर्ट में किया गया पेश
  • 19 अक्टूबर को किया गया था गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update jharkhand latest news jharkhand local news Liquor businessman Yogendra Tiwari
Advertisment
Advertisment
Advertisment