झारखंड में 12 सड़कों पर खर्च होंगे 4.40 करोड़ रुपए

इन 12 सड़कों के मरम्मती एवं सुसज्जीकरण के कार्य में लगभग 4.40 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
झारखंड में 12 सड़कों पर खर्च होंगे 4.40 करोड़ रुपए

12 सड़कों पर खर्च होंगे 4.40 करोड़ रुपए

Advertisment

समाज कल्याण मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी ने 12 सड़कों के आईआरक्यूपी, मरम्मती एवं सुसज्जीकरण के कार्य का शिलान्यास किया. इन 12 सड़कों के मरम्मती एवं सुसज्जीकरण के कार्य में लगभग 4.40 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि विकास अब रुकेगा नहीं और यह लोगों को दिखाई दे रहा है. लोग सरकार के कार्यों की चर्चा कर रहे हैं, कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में दुमका की तस्वीर बदली है. सभी क्षेत्रों में कार्य हुए हैं, विकास की एक नयी लकीर खिंची जा चुकी है. दुमका कई क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान रखता है और इस दिशा में निरंतर कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए कृतसंकलिप्त है. माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास की बयार बह रही है.

यह भी पढ़ें- यरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम और कार्ति को राहत, 3 सितंबर तक गिरफ्तारी नहीं

टाउन थाना दुमका से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए गांधी मैदान तक (कुल लंबाई 0.701 किमी) पर 38.20 लाख, सदर अस्पताल मोड़- गिधनीपहाड़ी पथ (कुल लंबाई 0.810 किमी) पर 43.00 लाख, दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ से दुमका साहिबगंज पथ भाया एलआईसी कॉलोनी पथ (कुल लंबाई 0.955 किमी) पर 57.42 लाख, गांधी मैदान से हदहदिया पुल भाया ए टीम ग्राउंड पथ पर 67.00 लाख, स्वामी विवेकानंद चौक से जिला परिषद कार्यालय भाया स्टेट बैंक मुख्य पथ (कुल लंबाई 0.701 किमी) 52.14 लाख, नगरपालिका चौक से डंगालपाड़ा शिव मंदिर पथ पर 46.36 लाख, शिवपहाड़ से रसिकपुर भाया शिवसुंदरी पथ पर 46.00 लाख, नगरपालिका चौक से टीन बाजार चौक पथ पर 24.72 लाख, के वी वाटिका से संजय लाल दास क्लीनिक भाया टाटा शोरूम पथ पर 16.00 लाख, टीन बाजार चौक से जिला स्कूल पथ भाया यज्ञ मैदान पथ पर 09.27 लाख, गिलानपड़ा से एटीम ग्राउंड भाया सराय रोड पथ पर 18.54 लाख, मारवाड़ी चौक से विजया स्टोर पाकुड़ पथ पर 22.00 लाख रुपये खर्च होंगे. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी के साथ नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Source : विकास प्रसाद साह

news-nation jharkhand-news-in-hindi News State Road BJP Minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment