रांची में बिहार की मॉडल के साथ धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आ रहा है. बिहार की रहने वाली एक मॉडल ने रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए लगातार दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मॉडल युवती सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर की है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी तनवीर ने यश नाम बताकर उससे मुलाकात की थी. नाम की सच्चाई का पता चलने पर पीड़िता ने उससे दूरी बनाई. तब से ही आरोपी पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है.
फोटो वायरल कर शादी का दबाव बना रहा था तनवीर
मिली जानकारी के अनुसार मानवी बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. वह बिहार से झारखंड मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेने आयी थी. यहां वह यश मॉडलिंग मे काम किया करती थी. यहीं उसकी पहचान तनवीर से हुई थी. आरोपी ने पीड़िता को फोटो वायरल करने की धमकी दी थी. पीड़िता ने बताया कि तनवीर फोटो वायरल कर शादी का दबाव बना रहा था. धमकियों से तंग आकर पीड़िता ने रांची भी छोड़ दिया और मुंबई शिफ्ट हो गई, लेकिन इसके बाद भी तनवीर नहीं माना और लगातार परेशान करता आ रहा है. इतना ही नहीं मानवी का कहना है कि मुंबई आकर जान लेने की कोशिश भी की. वहीं, इस मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ वर्सोवा थाने में खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने तनवीर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है.
https://t.co/H6ZIdzrBsT
#lovejihad
Tanveer Akhtar Khan is blackmailing me for #conversion @ajeetbharti @rishibagree @Cyber_Huntss @KapilMishra_IND @NupurSharmaBJP @ShefVaidya @kajal_jaihind @OpIndia_in @narendramodi @myogiadityanath @mieknathshinde— Manvi raj singh (@SinghManvi75084) May 28, 2023
मानवी का वीडियो
सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में मानवी ने कहा कि, "मैं मर जाऊंगी, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलूंगी. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मुझे इस हैवान से बचाएं. कल को वो क्या करेगा, मुझे नहीं पता. मैं हिंदू हूं, कभी मुस्लिम से शादी नहीं करूंगी."
तनवीर ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, तनवीर इन आरोपों को सिरे खारिज कर रहा है. उसका कहना है कि मानवी ने व्यापार में मेरा नुकसान किया है. मैंने पैसे मांगे तो अब मुझ पर आरोप लगा रही है. उसने मेरी गंदी तस्वीर भी वायरल की है. मेरे पास 60 हजार का डाटा है, जो वह मुझसे चाहते हैं. मानवी लव जिहाद का सहारा ले रही है. मैं मुस्लिम हूं इसलिए मुझ पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें : चाईबासा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 11 IED बम बरामद
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर तनवीर अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (2), 376 (N), 328, 506, 504, और 323 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है और मामला झारखंड पुलिस के पास भेज दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- तनवीर फोटो वायरल कर शादी का बना रहा था दबाव
- आरोपी के खिलाफ वर्सोवा थाने में खिलाफ FIR दर्ज
- तनवीर ने आरोपों को किया खारिज
- तनवीर के खिलाफ रेप का केस किया गया दर्ज
Source : News State Bihar Jharkhand