Advertisment

BJP में बड़ा सांगठनिक फेरबदल, तीसरी बार रघुवर दास बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

2024 के चुनावी रण से पहले बीजेपी में बड़ा सांगठनिक फेरबदल हुआ है, जहां BJP की केंद्रीय पदाधिकारियों की टीम में 13 उपाध्यक्ष और 9 महासचिव शामिल किये गए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
raghubar das

BJP में बड़ा सांगठनिक फेरबदल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

2024 के चुनावी रण से पहले बीजेपी में बड़ा सांगठनिक फेरबदल हुआ है, जहां BJP की केंद्रीय पदाधिकारियों की टीम में 13 उपाध्यक्ष और 9 महासचिव शामिल किये गए हैं. बात करें झारखंड की तो प्रदेश के दो बड़े नेताओं को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें रघुवर दास और आशा लकड़ा का नाम शामिल है. प्रदेश के पूर्व सीएम रघुवर दास को बीजेपी ने पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. वहीं, रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर तीसरी बार बीजेपी ने ये जिम्मेदारी सौंपी है, तो वहीं मेयर आशा लकड़ा को दूसरी बार राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- झारखंड में इस साल सामान्य से 52 प्रतिशत कम बारिश, कृषि मंत्री ने दिए ये निर्देश

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की फिर से जिम्मेदारी दी गई है. जिम्मेदारी मिलने पर रघुवर दास ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी पूरी पार्टी और झारखंड की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है. रघुवर दास ने कहा कि पार्टी ने उनपर एक बार फिर भरोसा दिखाया है और वह इस भरोसे पर खड़े उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

रघुवर दास को बड़ी जिम्मेदारी

रघुवर दास को तीसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है
26 सितंबर 2020 को उन्हें दूसरी बार बीजेपी ने जिम्मेदारी सौंपी थी
इससे पहले 16 अगस्त 2014 से 25 दिसंबर 2014 तक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे
झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें उपाध्यक्ष के पद से हटाया गया था
रघुवारस दास ने अपने सियासी सफर की शुरूआत छात्र राजनीति से की है
बीजेपी में सबसे पहले सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभारी
बीजेपी में जिला महामंत्री और उपाध्यक्ष बने, दो बार प्रदेश अध्यक्ष भी रहे

आशा लकड़ा को बड़ी जिम्मेदारी

आशा लकड़ा को दूसरी बार राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिली है
रांची की मेयर आशा लकड़ा को दो साल पहले भी ये जिम्मेदारी दी गई
आशा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ABVP से की 
बीजेपी में आशा लकड़ा ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली
आशा झारखंड में प्रदेश बीजेपी की मंत्री भी रह चुकी हैं
आशा लकड़ा दो बार से लगातार रांची की मेयर हैं
एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी 

HIGHLIGHTS

  • BJP में बड़ा सांगठनिक फेरबदल
  • तीसरी बार रघुवर दास बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  • आशा लकड़ा को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी

Source : News State Bihar Jharkhand

JP Nadda Ranchi News jharkhand politics jharkhand latest news BJP Raghuvar Das Dr. Asha Lakra
Advertisment
Advertisment
Advertisment