Manas Sinha Joined BJP: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, इससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. झारखंड कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने सोमवार को पार्टी छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है.
मानस सिन्हा ने थामा BJP का हाथ
मानस सिन्हा ने हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों तक कांग्रेस की सेवा की और अलग-अलग पद भी संभाला, लेकिन पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया. जिसके बाद मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया. मानस सिन्हा ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
27 सालों से कांग्रेस में थे मानस सिन्हा
जिसके बाद असम के सीएम और झारखंड चुनाव के सह प्रभारी सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी भी प्रत्याशी को टिकट तीन मानदंडों के आधार पर दिए जाते हैं. पहला पार्टी को पैसा देना, दूसरा विधायक और किसी मंत्री के परिवार से संबंध होना और तीसरा जो पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि हाल ही में कुणाल सारंगी ने बीजेपी पार्टी छोड़कर जेएमएम का हाथ थामा है. चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद से प्रदेश में दल-बदल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- 20 मिनट में Pappu Yadav के परिवार को खत्म करने की Lawrence Bishnoi गैंग ने दी धमकी, UAE से आया कॉल
दो चरणों में होगा मतदान
आपको बता दें कि झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में प्रदेश में मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. झारखंड में एनडीए और इंडिया एलायंस दोनों ही लगातार चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करते नजर आ रहे हैं.
कोल्हान सीट पर बीजेपी कमजोर
बीजेपी की पकड़ कोल्हान सीट पर कमजोर मानी जाती है और यहां से ही प्रदेश में सरकार बनाने का काम होता है. कोल्हान के अंदर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले आते हैं. 2019 विधानसभा चुनाव की बात करें तो कोल्हान में जेएमएम ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, इस क्षेत्र में बीजेपी ने अपने पुराने सभी प्रत्याशियों को बदल दिया है और पार्टी ने 10 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं.