IIT ISM धनबाद में माइनिंग का सबसे बड़ा इवेंट 'खनन 2022' होने जा रहा है. इसकी शुरुआत 3 नवंबर से हो जो 6 नवंबर तक चलेगी. जिसमें देश के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से 650 IIT के छात्र हिस्सा लेंगे. IIT ISM में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई. इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर कोल इंडिया इनोवेशन और इनक्यूबेशन के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल मौजूद रहेंगे. इस पूरे इवेंट का मकसद माइनिंग सेंटर में कम हो रहे इनोवेशन को बढ़ावा देना है.
मिडिया को जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि 3 नवंबर से देश के सबसे बड़े खनन इवेंट 'खनन 2022' का शुरुआत आईआईटी आईएसएम धनबाद के कैंपस में की जा रही है. इस इवेंट में देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर कोल इंडिया इनोवेशन और इनक्यूबेशन के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल मौजूद रहेंगे. इस पूरे इवेंट का मकसद माइनिंग सेंटर में कम हो रहे इनोवेशन को बढ़ावा देने का है.
यह भी पढ़ें : खनन मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर कसा शिकंजा, समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया
कोल इंडिया, डीजीएमएस समेत कई अन्य निजी औधोगिक संस्था इसमें पार्टनर के तौर पर कार्य कर रहे हैं. ओपन एवं अंडरग्राउंड माइनिंग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निदान IIT के विद्यार्थियों के द्वारा अलग-अलग समूह बनाकर किया जाएगा. 3 दिनों के इस इवेंट में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
HIGHLIGHTS
.कल से शुरू होगा "खनन 2022" इवेंट
.6 दिसंबर तक चलेगा माइनिंग पर कार्यक्रम
.650 IIT के छात्र लेंगे हिस्सा
.माइनिंग इनोवेशन को बढ़ावा देना मकसद
Source : News State Bihar Jharkhand