झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है. जहां सरायकेला के गम्हरिया पहुंचे मंत्री चंपई से जब पत्रकारों ने नियोजन नीति को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उल्टे पत्रकारों से ही सवाल पूछ लिया और कहा कि क्या आप जानते हैं कि 60/40 कौन सी चिड़िया का नाम है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी झारखंड को परेशान करने का काम रही है. जिसमें अब आजसू भी शामिल हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि उनके पास अपनी नीति ही स्पष्ट नहीं है. पहले जब 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति को कैबिनेट में पारित किया गया था तो बीजेपी के एक आदिवासी सदस्य कोर्ट जा पहुंचे और इस नीति के खिलाफ खड़े हो गए. बीजेपी खुद तय नहीं कर पा रही है कि 1932 का साथ देगी या 60/40 का.
झारखंड विधानसभा में हंगामा
आपको बता दें कि नियोजन नीति पर घमासान लगातार जारी है. सदन में भी इसे लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला था. नियोजन नीति पर बीजेपी ने सदन के बाहर 60/40 नाय चलतो के नारे लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी और नियोजन नीति को लागू करने की मांग की थी.
छात्रों पर लाठीचार्ज
झारखंड में छात्र भी नियोजन नीति को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. पिछले गुरुवार को छात्रों ने खतियान आधारित नियोजन नीति को लेकर छात्रों ने विधानसभा का घेराव किया था. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले दागे थे. विभिन्न छात्र संगठन का विधानसभा घेराव कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान पुलिस ने सभी छात्रों को पुराना विधानसभा के पास रोकने की कोशिश की, लेकिन सभी छात्र पुलिस को चकमा देते हुए विधानसभा के बेहद करीब पहुंच गए थे. छात्रों की ओर से पुलिस पर जमकर पथराव किया गया, जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस का गोले दागे, लाठी चार्ज किया गया था. तब जाकर छात्रों को विधानसभा से दूर खदेड़ा गया था.
HIGHLIGHTS
- सरायकेला: मंत्री चंपई सोरेन का बड़ा बयान
- नियोजन नीति को लेकर बोले मंत्री चंपई सोरेन
- 60/40 कौन सी चिड़िया का नाम है?- चंपई सोरेन
- 'झारखंड को परेशान कर रही बीजेपी'
Source : News State Bihar Jharkhand