Advertisment

मंत्री जगरनाथ महतो ने किया ऐलान, देश में पहली बार बड़े स्तर पर होगी शिक्षकों की बहाली

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि दो-चार दिनों के अंदर राज्य में शिक्षक बहाली निकाल दी जाएगी. कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले फेज में 25996 शिक्षकों की बहाली होगी. उन्होंने बताया कि पहली बार देश में इतनी बड़ी बहाली निकाली गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
babulal

Jagarnath Mahto( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

झारखंड के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलवा होने जा रहा है. बड़े स्तर पर शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. पहली बार देश में एक साथ इतने शिक्षकों की बहाली होगी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने खुद इस बात की जानकरी दी. उन्होंने कहा कि बस कुछ ही दिनों में राज्य में शिक्षक बहाली शुरू कर दी जाएगी. जिससे अब शिक्षकों की कमी पुरे राज्य में नहीं होगी साथ ही बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा. 

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि दो-चार दिनों के अंदर राज्य में शिक्षक बहाली निकाल दी जाएगी. कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले फेज में 25996 शिक्षकों की बहाली होगी. यह बातें मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो परिसदन में कही है. उन्होंने बताया कि पहली बार देश में इतनी बड़ी बहाली निकाली गई है. पहले फेज में पुराने टेट पास अभ्यर्थियों के लिए 25000 996 बहाली निकाली जा रही है. जबकि राज्य में टेट परीक्षा का आयोजन जल्द कर 24004 शिक्षकों की बहाली भी निकालने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पुराने और नए टेट अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा.

वहीं,  बाबूलाल मरांडी को लेकर उन्होंने कहां की जब से बाबूलाल मरांडी भाजपा में गए हैं तब से उनकी समझदारी गुल हो गई है. बाबूलाल का अपना कुछ चलता नहीं है, जो बीजेपी बोलती है वही वह बोलते हैं. जेबीएम में थे उनका चलता था जब से पार्टी का विलय कर दिया तो सब कुछ खत्म हो गया. उन्होंने दावा किया कि बाबूलाल मरांडी की सदस्यता भी जल्द चली जाएगी.

Source : News Nation Bureau

BJP jharkhand politics Babulal Marandi Jagarnath Mahto Minister of Education Tet Candidates reinstatement of teachers JBM
Advertisment
Advertisment