Advertisment

नाबालिग का अपहरण कर जबरन शादी,छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

झारखंड के पाकुड़ जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर उससे जबरन शादी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

author-image
nitu pandey
New Update
crime

नाबालिग का अपहरण कर जबरन शादी,छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

झारखंड के पाकुड़ जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर उससे जबरन शादी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक, उसके माता-पिता समेत छह लोगों के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नाबालिग की मां ने इस मामले में आरोपी युवक सुनील मुर्मू ,उसके माता पिता समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने शिकायत में कहा कि 24जनवरी की शाम उसकी नाबालिग बेटी पड़ोस के टोले में आयोजित सोहराय पर्व में शामिल होने गई थी. शाम होने के बाद भी जब वह वापस नहीं आई तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की. बाद में पता चला कि गाँव के ही सुनील मुर्मू (20 वर्ष) ने उसे अगवा कर अपने घर में रखा है.

इसे भी पढ़ें:निर्भया हम शर्मिंदा हैं...कानून की पेचीदगियां तुम्हारे गुनहगारों को रही हैं बचा !

पूछताछ के दौरान सुनील के माता पिता ने बताया कि लड़के लड़की ने संथाली रीति रिवाज से शादी कर ली है. उसके बाद लड़की के माता-पिता ने दूसरे दिन गाँव में पंचायत बुलायी. पंचायत में उस पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. उसने जुर्माने की राशि जमा करवा दी और अपनी बेटी को वापस ले आई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सुनील मुर्मू ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. 

marriage Minor Kidnapped cirme
Advertisment
Advertisment
Advertisment