मिशन झारखंड: आज देवघर दौरे पर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानि शनिवार (04 फरवरी 2023) को देवघर दौरे पर रहेंगे. अमित शाह के दौरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
amit shah

अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानि शनिवार (04 फरवरी 2023) को देवघर दौरे पर रहेंगे. अमित शाह के दौरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है. सुरक्षा कारणों की वजह से आज आनि शनिवार सुबह 8 बजे के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर परिसर में प्रवेश की मनाही रहेगी. अमित शाह के  मंदिर में दर्शन कर लेने के बाद आम श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है.

बाबा के दर्शन करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. शाह बीजेपी के विजय संकल्प रैली को भी  संबोधित करेंगे. अमित शाह 12 बजे देवघर पहुंचेंगे और सबसे पहले बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद इफको नैनो फर्टिलाइजर का 2 बजे उद्घाटन करेंगे. फिर बीजेपी की विजय संकल्प रैली में शामिल होंगे. अमित शाह शाम 4 बजे रामकृष्ण मिशन के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव का एलान: बिहार की बेटियों को पढ़ाई के लिए सरकार भेजेगी विदेश

एक माह में दूसरी बार झारखंड दौरे पर अमित शाह

बता दें कि एक महीने के अंदर अमित शाह का ये दूसरा झारखंड दौरा होगा. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने 7 जनवरी को चाईबासा के दौरे पर थे. अमित शाह का ये दौरा 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर भी राजनीतिक जानकार देख रहे हैं.

वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी झारखंड की सत्ता में सत्ता से बाहर हो गई थी. बीजेपी को संताल परगना में भी खासा नुकसान उठाना पड़ा था, कोल्हान में तो बीजेपी का सुपड़ा साफ हो गया था. आगामी लोकसभा चुनाव व झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह का ये दौरा बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • मिशन झारखंड पर बीजेपी के 'चाणक्य'
  • आज देवघर दौरे पर रहेंगे अमित शाह
  • बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे अमित शाह

Source : News State Bihar Jharkhand

Loksabha Election 2024 Jharkhand political news Deoghar news Amit Shah on Jharkhand Visit Amit Shah on Deoghar Visit Jharkhand Vidhan Sabha Election Amit Shah in Deoghar
Advertisment
Advertisment
Advertisment