झारखंड में सीएम की कुर्सी को लेकर चल रही सियासी खेल के बिच महागठबंधन के विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. सभी को इस बात का इंतज़ार है की आखिर क्या फैसला लिया जाएगा. क्या हेमंत सोरेन अपने पद से आज इस्तीफा देंगे या कुछ और ही खेल देखने को मिलेगा. वहीं, 3 लग्जरी बसें विधायकों को लेकर निकली है. सभी को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा रहा है. बसों में कांग्रेस और JMM के विधायक सवार हैं. तीनों बसों को पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा है. पीछे से सीएम हेमंत सोरेन का काफिला भी चल रहा है. सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
महागठबंधन के विधायकों की बैठक में सभी विधायक पहले ही अपने बैग लेकर पहुंचे थे. मांडर से कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इसलिए बैग लेकर आए हैं. अगर यहां रखा जाएगा तो यहीं रहेंगे. सीएम हाउस में रहने को कहा जायेगा तो वहां रहेंगे. इन सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ लेकर जाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में शिफ्ट हो रहें है सभी विधायक.
हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका विधायक बसंत सोरेन भी महागठबंधन की मीटिंग में पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि उन्हीं के नेतृत्व में विधायक शिफ्ट हो रहें है. अब इस बात का खुलासा हो गया है की बस में बैठा कर इन्हें छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है. अब देखने होगा की क्या नया खेल झारखंड की राजनीति में देखने को मिलता है.
Source : News Nation Bureau