Hemant Soren: झारखंड में साल के अंत में यानी नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो चुका है. बता दें कि प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीट है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जेल से बाहर आ चुके हैं. सोरेन के जेल से बाहर आते ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बुधवार को सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद उनके नेतृत्व में पहली औपचारिक बैठक होने जा रही है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के भी तमाम नेता शामिल होंगे और आगामी चुनाव पर चर्चा की जाएगी. बैठक को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम को रद्द कर दिया. वहीं, हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात की खबरें भी सामने आ रही है. हालांकि इस मुलाकात को लेकर कोई ऑफिशियल टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन बैठक से पहले इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
विधायक दल की बैठक में लिए जा सकते हैं अहम फैसले
बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन की यह पहली औपचारिक बैठक हो रही है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. कयास तो यह भी लगाया जा रहा है कि आगामी चुनाव में हेमंत सोरेन को ही सीएम चेहरा बनाया जाएगा. वहीं, एक बार फिर से हेमंत सोरेन चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का पदभार संभाल सकते हैं. यह बैठक कांके रोड स्थित सीएम आवास पर सुबह 11 बजे से बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश में इंडिया एलायंस की स्थिति व आगामी चुनाव को लेकर कई चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
सीएम चंपई सोरेन ने किए सारे कार्यक्रम रद्द
बैठक को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार और बुधवार को अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए. हालांकि उनके कार्यक्रम रद्द करने की वजह बारिश और उनकी तबीयत बताई गई है. वहीं, चंपई सोरेन मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.
HIGHLIGHTS
- सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक आज
- बैठक में लिए जाएंगे कई अहम फैसले
- सीएम चंपई सोरेन ने सारे कार्यक्रम रद्द
Source : News State Bihar Jharkhand