Jharkhand Assembly: आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, सदन में हंगामे के आसार

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अब से थोड़ी देर में शुरू होगा. इस मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
jharkhand assembly

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अब से थोड़ी देर में शुरू होगा. इस मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. पांचवी विधानसभा के 12वें सत्र में एक बार फिर सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विरोधी दल BJP के नेतृत्व में NDA ने कमर कस ली है. BJP अपराध, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठ, शिक्षक नियुक्ति, खनन जैसे मुद्दों पर हमलावर रहेगी. दूसरी ओर सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के एक-एक सवाल का सदन में जवाब देने की रणनीति बना ली है. बता दें कि सरकार सोमवार को पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी और मंगलवार को इसे पारित कराया जाएगा. विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल की ओर से प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सभा में रखा जाएगा. इसके अलावा शोक प्रकाश पेश होगा.

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र

  • आज सदन के पटल पर रखे जाएगे कई विधेयक
  • 29 और 30 जुलाई को सदन में रहेगा अवकाश
  • प्रश्नकाल से पहले 2023-24 का अनुपूरक बजट होगा पेश
  • सदन में अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
  • मतदान, संबंधित विनियोग विधेयक होगा पेश प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य पर होगी चर्चा

सत्र से पहले सियासत

  • 4 अगस्त तक चलने वाले सत्र में 6 कार्यदिवस.
  • 28 जुलाई को सदन की कार्यवाही दिन के 11 बजे से शुरू होगी.
  • पहले दिन औपचारिकता पूरी होने के बाद कार्यवाही स्थगित रहेगी.
  • सत्र में सरकार की ओर से अनुपुरक बजट लाया जाएगा.
  • सदन में सरकार विनियोग विधेयक भी लाएगी.

ये भी पढ़ें-आजसू नेता दीपक मुंडा पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने किया लहूलुहान

विधायक दल की बैठक

कल रांची में यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस और जेएमएम के कई विधायक मौजूद रहे. इस बैठक में मानसून सत्र पर रणनीति बनाई गई. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित हुई. जिसमें विधायक दल के नेता पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन केंद्रीय पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे की मौजूदगी में विधायकों से वन टू वन राय ली गई. बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने बताया कि सभी विधायकों से वन टू वन राय लेने के बाद पार्टी की ओर से नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे. नेता प्रतिपक्ष पर केंद्रीय नेतृत्व अंतिम निर्णय लेगा. इसके साथ ही बैठक में विधानसभा में राज्य सरकार को घेरने लिए रणनीति बनी. कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में नियोजन और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सदन में सरकार को घेरेगी.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र
  • सरकार को सदन में घेरेगा विपक्ष
  • सत्र के हंगामेदार होने के आसार

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand politics Jharkhand government Jharkhand Assembly Jharkhand Assembly Monsoon Session Monsoon session of Jharkhand Assembly
Advertisment
Advertisment
Advertisment