Advertisment

रिश्वत ना देने पर देवघर जिले की पुलिस कर देती है हत्या, पढ़िए-इस बार कौन बना निशाना?

पीड़ित पालाजोरी थाना क्षेत्र की निवासी नमिता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पति राजेश कुमार मंडल की हत्या 03/08/2023 को तीन पुलिसकर्मियों द्वारा सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह पुलिसवालों के कहने से रिश्वत देने के लिए रुका नहीं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
murder

मौके पर जुटी लोगों की भीड़( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

झारखंड के देवघर जिले की पुलिस इन दिनों रिश्वत ना देने पर आम नागरिकों की हत्या भी करने लगी है, ऐसा हम नहीं बल्कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है. पीड़ित पालाजोरी थाना क्षेत्र की निवासी नमिता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पति राजेश कुमार मंडल की हत्या 03/08/2023 को तीन पुलिसकर्मियों द्वारा सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह पुलिसवालों के कहने से रिश्वत देने के लिए रुका नहीं. यही बात पुलिसकर्मियों को अच्छी नहीं लगी और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इतना ही नहीं जब राजेश कुमार मंडल की मौत हो गई तो उनकी जेब में रखे नगद रुपए व उनकी बाइक पुलिसकर्मी अपने साथ ले गए और उन्हें वहीं पर छोड़ गए.

Image

मामले को लेकर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष देवघर जिले के एसपी से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'राजेश मंडल फेरी का सामान लेने पालाजोरी बाजार जाते थे. स्थानीय पुलिस उनसे प्रतिदिन डरा धमकाकर पैसे लेती थी. दिनांक 03/08/2023 को जब वो सामान लेकर अपने घर जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें फिर रोका. भारी बारिश के कारण वे नहीं रुके. बस पुलिस को यह बात नागवार गुजरी.'

ये भी पढ़ें-लातेहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था, विद्यालय की जमीन पर भू-माफियाओं का राज

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'पालाजोरी थाना, (देवघर) के वर्दी पहने तीन पुलिसवालों ने( एएसआई संजय सिंह और तीन सिपाही) उन्हें बुरी तरह पीटा और दौड़ाया. अत्यधिक पिटाई और दौड़ने के कारण उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई. देवघर पुलिस कप्तान से आग्रह है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें. क्योंकि आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की हर कोशिश की और कर रहे हैं. इन हत्यारों को नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए.'

वहीं, पुलिस दी गई तहरीर के हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • देवघर जिले की पुलिस हुई शर्मशार
  • रिश्वत के लिए व्यवसाई को गोली मारने का आरोप
  • तीन पुलिसकर्मियों पर लगा हत्या का आरोप
  • बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर की सजा की मांग

Source : News State Bihar Jharkhand

Babulal Marandi Deoghar news Deoghar Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment