झारखंड के खूंटी जिले में शनिवार सुबह संदिग्ध नक्सली छापामारों ने एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, खूंटी जिले के साइको पुलिस स्टेशन अंतर्गत आदा गांव में शीतल मुंडा (50) और उनकी पत्नी माड़े मुंडा (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शीतल मुंडा उप ग्राम प्रमुख था.
ये भी पढ़ें- बिहार में हाल-ए-बेहाल है सियासत, विरोधियों से नहीं यहां अपनों से परेशान हैं लोग
तीन लोगों ने मुंडा के घर पर छापा मारा और दंपति को गोली मार दी, जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. शीतल मुंडा गांव के बूथ स्तरीय अध्यक्ष भी थे. हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. दोनों के तीन बच्चे हैं. शवों को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Source : IANS