देवघर के निवर्तमान डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आज देवघर मार्ट 2.0 का शुभांरभ किया है. डीसी ने ट्वीट किया, 'माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री हेमंत सोरेन जी के दूरदर्शी सोच के अनुरूप कार्यकुशलता वाले जमीनी स्तर के श्रमिकों और कामगारों को समृद्ध करने के साथ साथ सही दिशा मिले इसको लेकर आज देवघर मार्ट 2.0 का शुभारंभ किया.' उन्होंने आगे लिखा, 'आत्मनिर्भर समाज की दिशा मे कारीगरों की कौशलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन देवघर के द्वारा कारीगरों को एक ऑनलाइन बाजार उपलब्ध दिया गया है, जो देवघर मार्ट के नाम से प्रचलित है. जिसके माध्यम से ऐतिहासिक शिल्पकारों द्वारा बनाए जाने वाले कलाकृतियों के साथ परंपरागत लघु एवं कुटीर उद्योग यथा पेड़ उद्योग , लोहारगिरी उद्योग, मिट्टी के बर्तन निर्माण, सिलाई कढ़ाई, बंबू उद्योग, लाह चूड़ी व लहठी उद्योग, द्वारा निर्मित सामानो के साथ साथ स्थानीय लोगों, व्यवसाइयों, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें-शिक्षा के मंदिर में धांधली! कॉलेज प्रिंसिपल पर ही लगा आरोप
डीसी ने आगे लिखा, 'देवघर मार्ट के सफलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने और भी अधिक कारीगरों को इसका लाभ दिलाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए Deoghar Mart 2.0 को आज launch किया गया, जिसमे कारीगरों एवं ग्राहकों की सुविधा हेतु बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.'
माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री हेमंत सोरेन जी के दूरदर्शी सोच के अनुरूप कार्यकुशलता वाले जमीनी स्तर के श्रमिकों और कामगारों को समृद्ध करने के साथ साथ सही दिशा मिले इसको लेकर आज देवघर मार्ट 2.0 का शुभारंभ किया। आत्मनिर्भर समाज की दिशा मे कारीगरों की कौशलता को बढ़ावा देने के… pic.twitter.com/rfo9jhgPEQ
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 28, 2023
क्या है देवघर मार्ट ?
देवघर मार्ट एक ऑनलाइन वेबसाइट है. यहां से आप शिल्पकारों द्वारा निर्मित चीजों को ऑनलाइन ऑर्डर देकर अपने घर मंगवा सकते हैं. इतना ही नहीं इस वेबसाइट के माध्यम से आप बाबा वैद्यनाथ का भी लाइव दर्शन कर सकेंगे. इस साइट के माध्यम से आप अगरबत्ती, बंबू क्राफ्ट्स, डेस्क कैलेंडर, लोहे से बनी घर की चीजें, हैंड निर्मित चूडियां, पूजा पाठ में इस्तेमाल होनेवाली पूजन सामग्री, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, घर वर किचेन से जुड़ी चींजें, कपड़े, फाइन आर्ट से जुड़ी चीजें ऑर्डर देकर आप मंगवा सकते हैं.
कंपनी देवघर जिले की ही है. कंपनी अपने साथ लोगों को वेंडर के रूप में जुड़ने का भी मौका दे रही है. कंपनी के बारे में या कंपनी को प्रोडक्ट्स के बारे में आप कंपनी की वेबसाइट www.deogharmart.com पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.
Deogharmart has LAUNCHED! Explore artisan wonders, support talent & shop like never before!
#Deogharmart #ArtisanMarketplace #ShopHandmade #SupportArtists #GrandLaunch pic.twitter.com/BI6EVpYzK4
— Deogharmart (@deogharmart) July 28, 2023
HIGHLIGHTS
- देवघर मार्ट 2.0 की हुई शुरुआत
- देवघर के डीसी ने वेबसाइड की लॉंचिंग
- देवघर की ही वेबसाइट कंपनी
- ऑनलाइन हैंड क्राफ्टेड चीजें बेचेगी वेबसाइट
- बाबा बैद्यनाथ के लाइव दर्शन भी कराएगी वेबसाइट
Source : News State Bihar Jharkhand