बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने की आशंका जताई तो झारखंड से भी सूबे की सत्ताधारी दलों की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आई है. जेएमएम कोटे के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने की आशंका जो नीतीश कुमार ने जताई है वो गलत नहीं है, बिल्कुल सही है. जो बौखलाहट और छटपटाहट आज केंद्र सरकार में है जनता सब कुछ समझने लगी है. जनता इनके छलावा को भी समझने लगी है. जाति धर्म के नाम पर ये दो बार सत्ता हथियाने में सफल रहे पर अब जनता अपने हक और अधिकार के मुद्दे पर वोट करेगी और उनका सफाया होगा. हम लोग हमेशा जनता के बीच रहते हैं. हम हथकंडों पर चुनाव नहीं लड़ते हैं.
कांग्रेस का भी समर्थन
वहीं, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी जी हैं तो मनमानी है, कुछ भी संभव है, नीतीश कुमार ने आशंका जताई है तो निश्चित रुप से उनको कुछ न कुछ कहीं से भान हुआ होगा, उसी निमित्त बात कहीं है और ये कोई नई बात भी नहीं है. उनको जिस दिन लगेगा चुनाव कराना चाहिए उस दिन करा सकते हैं. जब चुनी हुई सरकार को लूट सकते हैं तो ये लोकसभा का चुनाव है. वहीं, पीएम हैं उनको लगेगा चुनाव कराना चाहिए तो करवा सकते हैं.
सीएम नीतीश कुमार का बयान
आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार BJP के खिलाफ देशभर की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच नीतीश ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तय सीमा से पहले लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. अब नीतीश के इस बयान से बिहार के सियासत में घमासान मच गया है. एक ओर महागठबंधन के नेता बयान का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी इसे सीएम नीतीश का डर बता रही है.
HIGHLIGHTS
- नीतीश कुमार ने जो आशंका जताई वो गलत नहीं - मिथलेश ठाकुर
- जनता इनके छलावा को भी समझने लगी है - मिथलेश ठाकुर
- दो बार सत्ता हथियाने में सफल रहे - मिथलेश ठाकुर
Source : News State Bihar Jharkhand