Jharkhand News: हजारीबाग में NTPC के DGM की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

Hazaribagh Crime News: झारखंड के हजारीबाग से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक NTPC के DGM की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.

Hazaribagh Crime News: झारखंड के हजारीबाग से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक NTPC के DGM की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hazaribagh Murder Case

Hazaribagh Murder Case Photograph: (Social)

Jharkhand Crime News: झारखंड के हजारीबाग से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से एनटीपीसी के कर्मचारी आक्रोशित हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग डर और सहमे हुए हैं. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी गई हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: धनबाद में शिबू सोरेन की बहू पर फायरिंग की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र की फतहा के पास का बताया जा रहा है. गोली मारने की ये सनसनीखेज वारदात शनिवार सुबह की है. पुलिस अधिकारी की मानें तो अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. जिसके बाद डीजीएम कुमार गौरव घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद एनटीपीसी के ऑफिसर और अन्य कर्मचारी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम में गजराज बने यमराज, 53 साल के बुजुर्ग को कुचला, मौत

एनटीपीसी कर्मचारी आक्रोशित

फिलहाल, मृतक के शव को हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में ही रखा गया है. पुलिस घटना के बारे में तफ्तीश कर रही है. हजारीबाग के एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटना के बाद इलाके के लोगों के बीच सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक कुमार गौरव नालंदा बिहार के रहने वाले थे. उनपर कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी थी. हालांकि, अब एनटीपीसी पदाधिकारी की हत्या के बाद प्रशासन पर भी सवाल खड़ा हो गया है. इससे पहले भी आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम की हत्या लेवी के लिए अपराधी ने कर दी थी. इसके तार भी लेवी से ही जोड़कर देखे जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: हाजीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े घर में घुसकर डकैती, महिला को मारी गोली

यह भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana : Jharkhand की महिलाओं को मिलेगा होली का तोहफा! खाते में आ सकते हैं 5000 रुपए

Jharkhand crime news state news hazaribagh news jharkhand-news Jharkhand News Hindi Jharkhand state News in Hindi Hazaribagh Crime News
Advertisment