झारखंड (Jharkhand) में जिस तेजी से लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा तेजी से लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो रहे हैं. इस समय राज्य में जहां 75 लोग संक्रमित हैं, वहीं 78 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो गये हैं. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डा. डीके सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि झारखंड में नवीनतम आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या 156 है, जिनमें से 78 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. सिर्फ 75 ही लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, मृतकों की संख्या 6 हुई
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा , 'यह एक अच्छा संकेत है कि आज राज्य में जितने लोग संक्रमित हुए थे, उनमें से आधे से अधिक स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं. वास्तव में पिछले तीन दिनों में संक्रमण के जितने भी नये मामले राज्य में सामने आये हैं, वह सभी प्रवासी लोगों के झारखंड में पहुंचने से ही जुड़े हुए हैं.'
सबसे पहले राज्य में सात मई को पांच ऐसे प्रवासियों के संक्रमित होने का मामला सामने आया था, जो छत्तीसगढ़ के एक पृथक केन्द्र से फरार होने के बाद यहां पलामू में पकड़े गए थे. उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था और जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाये गये. इसके बाद आठ मई को राज्य में अब तक सर्वाधिक 22 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई, जिनमें से 21 गढ़वा से और एक कोडरमा से और वह सभी प्रवासी थे.
यह भी पढ़ें: 17 के बाद खुलेगा लॉकडाउन! PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आज
इसके बाद शनिवार को धनबाद में एक सत्तर वर्षीय महिला और उसका पैंतीस वर्षीय बेटा मुंबई से यहां लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाये गये. वह दोनों सात मई को मुंबई से वहां लौटे थे. बुजुर्ग महिला कैंसर के इलाज के लिए मुंबई गयी थीं और लॉकडाउन के चलते वहां फंस गयी थीं. इससे पहले राज्य में संक्रमण के ऐसे कम मामले थे जो प्रवासियों से जुड़े हुए थे. रिम्स के निदेशक डा. डीके सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया, 'झारखंड में इस समय संक्रमितों की संख्या दोगुना होने की दर 15.6 दिन की है.'
अर्थात झारखंड में संक्रमित होने वालों की संख्या 15.6 दिनों में दोगुनी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव कुलकर्णी ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया, 'राज्य में इस समय प्रति दिन 1200 से 1300 नमूनों की जांच की जा रही है. जो वर्तमान में राज्य की आवश्यकता के लिए पर्याप्त है.' यह पूछे जाने पर कि क्या झारखंड में संक्रमितों का पता लगाने के लिए और लोगों की जांच की आवश्यकता है, कुलकर्णी ने कहा, 'पूरे देश की भांति राज्य में भी संक्रमितों का पता लगाने के लिए अधिकाधिक जांच की आवश्यकता है, लेकिन अभी देश में उतनी बड़ी संख्या में जांच किसी के लिए भी संभव नहीं है.'
राज्य में संक्रमण के कुल 156 मामले हैं जिनमें से अब तक 78 मरीज ठीक हो गये हैं, जबकि तीन अन्य की मौत हो चुकी है और शेष 75 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के इन नये आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रया में कहा, 'ये टीम झारखंड की जीत हैं,रिम्स प्रबंधन से लेकर हर एक कोरोना योद्धा को मैं धन्यवाद और बधाई देता हूं.' उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार पूरी ईमानदारी और तन्मयता के साथ इस मुश्किल घड़ी में कोरोना वायरस से लड़ रही हैं, हमें कोरोना वायरस को जड़ से मिटाना हैं. ये झारखंड की इच्छाशक्ति की जीत हैं.'
यह भी पढ़ें: जिनपिंग के इशारे पर चीनी सेना सिक्किम जैसी और हिंसक झड़पों को देगी अंजाम
प्रमुख सचिव ने बताया कि राजधानी रांची में संक्रमितों की कुल संख्या 93 है, जिनमें से जहां 53 स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं 38 संक्रमितों का अब भी यहां रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो अन्य संक्रमितों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि दुमका जिले में मंगलवार को दो मरीज पाये गये थे. संक्रमित पाये गये दोनों लोग उस समूह में शामिल थे जो एक मई को गुड़गांव से यहां पहुंचा था. बोकारो में संक्रमितों की संख्या 10 थी, जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. जबकि शेष नौ स्वस्थ हो कर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं.
हजारीबाग और पलामू में संक्रमितों की कुल संख्या क्रमशः तीन और आठ है, जबकि धनबाद में चार, सिमडेगा में दो, जामताड़ा में दो, गिरिडीह में एक, गोड्डा में एक और कोडरमा में तीन व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं. देवघर में संक्रमितों की कुल संख्या भी चार है जबकि गढ़वा में संक्रमितों की संख्या 23 है. दुमका में दो संक्रमित लोग पाये गये हैं. राज्य की राजधानी रांची को देश के 129 अन्य जिलों के साथ रेड जोन घोषित किया गया है. झारखंड सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में 17 मई तक पहले की ही तरह पूर्ण लॉकडाउन रहेगा और इसमें किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जायेगी.
यह वीडियो देखें: