हेमंत सोरेन को मिले जनाधार पर तेजस्वी यादव बोले- 20 वर्ष तक गठबंधन की सरकार चलायेंगे

जीत के सिर्फ चौबीस घंटों के भीतर हेमंत सोरेन ने आज अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर राज्यपाल के यहां सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया

author-image
Sushil Kumar
New Update
हेमंत सोरेन को मिले जनाधार पर तेजस्वी यादव बोले- 20 वर्ष तक गठबंधन की सरकार चलायेंगे

तेजस्वी यादव( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

झारखंड विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की जीत के बाद बुधवार को यहां हेमंत सोरेन के समर्थन में सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे राजद नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि गठबंधन की सरकार बीस वर्ष तक चलेगी. तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन के राज्य में सरकार गठन के दावे के बाद राजभवन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘अब हम पांच वर्ष तक नहीं कम से कम बीस वर्ष तक गठबंधन की सरकार यहां चलायेंगे.’’ उन्होंने कहा कि झारखंड में वास्तव में गठबंधन की नहीं जनता की जीत हुई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई को कम नहीं कर पा रही थी और एनआरसी जैसे आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में जुटी थी जिसके चलते जनता ने उसे झारखंड में नकार दिया. झारखंड में गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में मिलकर 47 सीट जीती हैं जबकि अकेले चुनाव मैदान में उतरी भाजपा सिर्फ 25 सीटों पर सिमट कर सत्ता से बाहर हो गयी. जीत के सिर्फ चौबीस घंटों के भीतर हेमंत सोरेन ने आज अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर राज्यपाल के यहां सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और राज्यपाल ने उन्हें 29 दिसंबर को दोपहर एक बजे शपथ ग्रहण के लिए समय दे दिया है. 

Source : Bhasha

Tejaswi Yadav Hemant Soren Jharkhand Assembly Election Result 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment