झारखंड के धनबाद जिले में बृहस्पतिवार को एक खदान में हुए विस्फोट में एक खनिक की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा पश्चिमी मोदिडीह में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की कोयला खदान में उस समय हुआ जब खनिक चट्टानों में विस्फोट के लिए विस्फोटक लगा रहे थे.
कतरास थाने के क्षेत्र निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय धर्म दास महतो को बीसीसीएल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और शेष घायलों का अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में उपचार किया जा रहा है.
बीसीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद ने घायल खनिकों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘इस मामले की जांच की जा रही है. यदि कमियां सामने आती हैं, तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खनन की मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करने में चूक हुई.
प्रसाद ने कहा, ‘खान में 80 डिग्री तापमान से कम में खुदाई की जाती है लेकिन ऐसा लगता है कि इसका पालन नहीं किया गया.’ पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो