धनबाद से चलने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, किए गए ये बड़े बदलाव

अगर आप धनबाद मंडल से कहीं सफर की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
train pic

4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अगर आप धनबाद मंडल से कहीं सफर की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं 2 ट्रेन पुनर्निधारित और 4 ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित किया जाएगा. अगर आप भी परिवार के साथ किसी ट्रिप पर शहर से बाहर जा रहे हैं तो एक बार रद्द और पुनर्निधारित ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें नहीं तो भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. जिनका विवरण निम्नानुसार है-  रद्द ट्रेनें - 1. दिनांक 29.11.22 एवं 03.12.22 को गाड़ी सं. 03605/03606 महेशमुंडा-कोडरमा- महेशमुंडा स्पेशल  2. दिनांक 29.11.22 एवं 03.12.22 को गाड़ी सं. 03369/03370 मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल  3. दिनांक 18.11.22 से 03.12.22 तक गाड़ी सं. 03371/03372 कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल  4. दिनांक 20, 25, 26, 27, 29 एवं 30.11.2022 व 01.12.2022 को गाड़ी सं. 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें- PM की पहल से किसानों के लिए गुमला में खुला केंद्र, इन चीजों का मिलेगा लाभ

पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें-
1. आरा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं  30.11.22 को आरा से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को आरा से 180 मिनट देर से खुलेगी. 
2. पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं 30.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट देर से खुलेगी.

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें -
1. दिनांक 25, 26, 29 एवं 30.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
2. दिनांक 19.11.2022 एवं 24.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.     
3. दिनांक 28.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.     
4. दिनांक 23.11.22 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.     
5. दिनांक 24.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.     
6. दिनांक 29.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

HIGHLIGHTS

. चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द

. इन ट्रेनों के परिचालन में किए गए बदलाव

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi Train Time Table Dhanbad news Cancel train
Advertisment
Advertisment
Advertisment