झारखंड में 1 से 5वीं तक के निजी एवं सरकारी यानि सभी प्रकार को स्कूलों को 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं. सरकार द्वारा स्कूलों को बंद रखने के आदेश राज्य में बढ़ती ठंड व शीतलहर को देखते हुए दिया गया है. बता दें कि जनवरी माह में हर वर्ष तापमान न्यूनतम स्तर पर रहता है और शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिलता है. ठंड में स्कूलों के खुले रहने से नौनिहालों को ठंड लग सकती है और यही कारण हैं कि सरकार ने स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
झारखंड में और सताएगी सर्दी
झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आनेवाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. हालांकि शीतलहर को देखते हुए कई शहरों में प्रशासन की ओर से जगह-जगह अलाव की भी व्यवस्था की गई है.
झारखंड में शीतलहर का प्रकोप
झारखंड में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप काफी ज्यादा है. लोग अपने स्तर पर भी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं. जिससे राहगीरों को राहत मिल सके. 2 दिन पहले रामगढ़ छावनी परिषद के बस स्टैंड में अलाव की व्यवस्था नहीं होने की खबर को भी न्यूज स्टेट ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी हरकत में आ गए. फौरन उन्होंने अलाव की व्यवस्था की. जिससे लोगों को राहत मिली है.
HIGHLIGHTS
- झारखंड में 1 से 5वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद
- 15 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद रखने के आदेश
- बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार का फैसला
Source : News State Bihar Jharkhand