Jharkhand Elections: झारखंड में आज पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. कुल 683 प्रत्याशियों ने इन सीटों पर नामांकन भरा है. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आज शाम 5 बजे तक वोटिंग की जाएगी. वहीं, नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल 43 सीटों पर 1.37 करोड़ वोटर्स वोट करेंगे. बता दें कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
43 सीटों पर वोटिंग जारी
पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में कुछ सीट ऐसे भी हैं, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. दरअसल, इन सीटों को हॉट सीट मानी जा रही है. इन सीटों में जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, लोहरदगा, रांची, पोटका, घाटशिला, सरायकेला, गढ़वा, खूंटी, हटिया, बड़कागांव शामिल है.
इन सीटों पर सबकी निगाहें
बड़कागांव कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. पिछले 15 सालों से यह सीट कांग्रेस पार्टी के कब्जे में है. इस सीट पर योगेंद्र साहू और उनके परिवार का कब्जा है. इस बार यहां से उनकी बेटी अंबा प्रसाद चुनावी मैदान में हैं और उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी से है. रोशन लाल चौधरी भी सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के भाई हैं. हटिया सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल और कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव आमने-सामने हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar By-Elections: सुबह 7 बजे से इन चार सीटों पर मतदान जारी, उपचुनाव में दिख रहा 'परिवारवाद'
इंडिया एलायंस Vs NDA
वहीं, घाटशिला पर जेएमएम नेता रामदास सोरेन का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन से है. इस सीट पर बीजेपी और जेएमएम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. खूंटी सीट को भी बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 2000 से अब तक बीजेपी उम्मीदवार ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. इस बार बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा और जेएमएम उम्मीदवार राम सूर्या मुंडा के बीच चुनावी मुकाबला है. रांची से बीजेपी कैंडिडेट सीपी सिंह सातवीं बार चुनावी मुकाबले लड़ रहे हैं. उनके सामने जेएमएम प्रत्याशी डॉ महुआ माजी चुनावी मैदान में है.
23 नवंबर को होगी वोटों की गिनती
जमशेदपुर पूर्वी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रही है तो उनका मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार से है. वहीं, जमशेदपुर पश्चिम से जेएमएम के दिग्गज नेता बन्ना गुप्ता और एनडीए उम्मीदवार सरयू राय के बीच मुकाबला देखा जाएगा. इनके अलावा पोटका सीट से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को बीजेपी ने टिकट दिया है. जिनका मुकाबला जेएमएम नेता संजीव सरदार से है.