Eye Flu: देश के कई राज्यों में आई फ्लू महामारी की तरह फैल रही है. झारखंड में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जमशेदपुर शहर में तो अस्पातालों में मरीजों की कतार लगने लगी है. मरीजों की बढ़ती संख्या अब स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए चुनौती बन गई है. एमजीएम अस्पताल सदर अस्पताल हो या आई हॉस्पिटल. हर दिन 50 से 60 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. जमशेदपुर में बीते 1 सप्ताह के अंदर करीब 800 लोग आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं. वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि बच्चे हो या बुजुर्ग सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. आई फ्लू को पिंक आई या कंजेक्टिवाइटिस भी कहा जाता है.
आई फ्लू के लक्षण
अगर आंख पूरी तरह से लाल हो रही है.
आंखों में सूजन या खुजली हो रही है.
आंखों से लगातार पानी निकल रहा है
आंखों में चुभन सा महसूस हो रहा है तो ये आई फ्लू हो सकता है.
लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
जमशेदपुर में बड़ी तेजी से आई फ्लू फैल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों से वायरस से बचाव की अपील कर रहा है. बात करें वायरस से बचाव के तरीकों की तो.
आई फ्लू से बचाव के तरीके
आंखों में चश्मा लगाकर रखें.
बार-बार गंदे हाथों से आंखों को ना छुए.
आंखों में जलन या कचरा आने पर ठंडे पानी से आंखें धोए.
साफ रुमाल या कपड़े से आंखें पौंछे.
आई फ्लू के मरीज से दूरी बनाए रखें.
इस सब के बाद भी अगर वायरस की चपेट में आते हैं, तो डॉक्टर की सलाह लें और बिना कन्सल्ट के कोई ड्रॉप आंखों में ना डाले.
आई फ्लू से डरने की जरूरत नहीं है. ये सामान्य है, जो 2-3 दिन में ठीक हो जाता है. ज्यादा दिन तक लक्षण रहने पर इलाज जरूर करवाएं. हालांकि थोड़ी सी सावधानी बरतने पर हम वायरस से बचाव कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- झारखंड में आई फ्लू का प्रकोप
- जानें लक्षण और बचाव के तरीके
- ज्यादा दिन तक लक्षण रहने पर इलाज कराएं
Source : News State Bihar Jharkhand