पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने बोकारो में बाबा रामदेव को लेकर एक विवादित बयान दिया है. वैसे तो पप्पू यादव ने पहली बार बाबा रामदेव को लेकर ऐसा बयान दिया है. पहले भी उन्होंने बाबा रामदेव को घेरने का काम किया है. पप्पू यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा कि राजनीति में सभी लोग दलाल हो गए हैं. राजनीति दोगले लोगों की जगह हो गई है. यही कारण है कि राम रहीम, आसाराम सभी लोग अच्छे हो गए हैं. बाबा रामदेव को पप्पू यादव ने चरित्रहीन करार दिया है.
पप्पू यादव आनंद मार्ग के धर्म सम्मेलन में भाग लेने के बाद बोकारो परिसदन में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुधारवादी लोग समाज को सुधार नहीं पाए, क्योंकि वह लोग संत बन गए. क्योंकि कोई इस कीचड़ में घुसकर इसकी सफाई नहीं करना चाहता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मजदूर मध्यमवर्गीय लोग, गरीब, महिलाएं अच्छे हैं, लेकिन राजनीति में हम सभी लोग दलाल हो चुके हैं. उन्होंने स्थानीय नीति 1932 खतियान पर भी राज्य के मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए आदिवासियों स्थानीय लोगों की भागीदारी तय करने की बात कही.
आपको बता दें कि पहले भी पप्पू यादव के बिगड़े बोल सामने आ चुकें हैं. 30 अक्टूबर 2022 को पप्पू यादव मधेपुरा के भेलवा गांव पहुंचे थे, वहां उन्होंने चौकीदार गुरुदेव पासवान के हत्यारे को गोली मारने वाले को एक लाख रुपये देने की घोषणा कर दी थी. खुले मंच से हुई इस घोषणा के बाद पप्पू यादव चर्चा में बने रहे थे.
रिपोर्ट - संजीव कुमार
HIGHLIGHTS
- पप्पू यादव ने बाबा रामदेव को लेकर दिया विवादित बयान
- राजनीति में सभी लोग हो गए हैं दलाल - पप्पू यादव
- बाबा रामदेव को पप्पू यादव ने चरित्रहीन दिया करार
Source : News State Bihar Jharkhand