झारखंड कांग्रेस प्रभारी अनिवानश पांडे दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री बादल पत्रलेख समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रामगढ़ उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार बजरंग महतो को जीताने के लिए अपनी ताकत झोंकेंगे. रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में क्या हो रहा है, किसी से छिपा हुआ नहीं है. साथ ही रामगढ़ उपचुनाव जबरन थोपने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता वोट से देगी.
कांग्रेस की संयुक्त बैठक
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक संयुक्त बैठक भी की. जिसमें कांग्रेस की रामगढ़ नगर, पंचायत, वार्ड बूथ और कमिटी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं, बैठक में पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो की जीत को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.
झारखंड JDU प्रभारी अशोक चौधरी का बड़ा ऐलान
वहीं, रांची पहुंचे झारखंड जेडीयू के प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो का समर्थन करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो सरकार चल रही है उससे हमारी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है, लेकिन इस राज्य के हित को देखते हुए जेडीयू ने रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि अगर कांग्रेस पहल कर और एकजुटता बनाती है तो बीजेपी को रोकना आसान होगा.
बीजेपी भी लगी तैयारी में
बीजेपी भी अपनी तैयारी में लगी हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने रामगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव होगा. झारखंड में बैठी हुई सरकार कांग्रेस आरजेडी और JMM भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और विकास के नाम से कोसों दूर है. वहीं, दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि यह सब चीज को देखते हुए यहां पर एनडीए ने अपना प्रत्याशी चुना है. यहां की जनता उपचुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर एनडीए को वोट करेंगे. इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल सहित कई लोग उपस्थित रहे.
रामगढ़ चुनाव परिणाम पर एक नजर
साल कौन जीता पार्टी
1977 विश्वनाथ चौधरी जनता पार्टी
1980 अर्जुन राम JMM
1985 जमुना प्रसाद कांग्रेस
1990 अर्जुन राम JMM
1995 शंकर चौधरी BJP
2000 शब्बीर अहमद कुरैसी CPI
2001 बाबूलाल मरांडी BJP
2005 सीपी चौधरी आजसू
2009 सीपी चौधरी आजसू
2014 सीपी चौधरी आजसू
2019 ममता देवी कांग्रेस
रामगढ़ विधानसभा के आंकड़े
1977 में जनता पार्टी के विश्वनाथ चौधरी चुनाव जीते.
1980 को विधानसभा चुनाव में JMM अर्जुन राम चुनाव जीत बिहार विधानसभा पहुंचे.
1985 में कांग्रेस के जमुना प्रसाद शर्मा चुनाव जीते.
1990 में फिर अर्जुन राम चुनाव जीते.
1995 में बीजेपी के शंकर चौधरी चुनाव जीते.
झारखंड बनने के कुछ महीने पहले साल 2000 में CPI ने जीत दर्ज की.
CPI के विधायक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
रामगढ़ के रण का इतिहास
1977 से साल 2000 तक कोई एक दल लगातार नहीं जीता.
जनता पार्टी, कांग्रेस, JMM, BJP और CPI के उम्मीदवार जीत चुके हैं.
2001 में पहले उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
पहला उपचुनाव पूर्व CM बाबूलाल मरांडी को लड़ने का मौका मिला
मरांडी ने जब CM पद की शपथ ली, तब दुमरा लोकसभा के सांसद थे.
2005 विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश जीते.
चंद्र प्रकाश लगातार 2014 तक विधानसभा का चुनाव जीतते रहे.
चंद्र प्रकाश 2019 में गिरिडीह लोकसभा से पहली बार लड़े और जीतकर संसद पहुंचे.
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
रामगढ़ में 34 साल बाद कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : JDU ने रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस का किया समर्थन, कहा - उपेंद्र कुशवाहा को हमारे नेता से करनी चाहिए थी बात
HIGHLIGHTS
- रामगढ़ उपचुनाव को लेकर पार्टियां दिखा रहीं दम
- झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे
- दो दिवसीय दौेरे पर रांची पहुंचे अविनाश पांडे
- बजरंग महतो को जिताने के लिए झोंकी ताकत
Source : News State Bihar Jharkhand