रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से तैयार है. उपचुनाव को लेकर UPA और NDA अपने प्रत्याशियों को जिताने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं, बेरमो विधायक जयकुमार मंगल यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में इफिको ग्राउंड में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजसू के शासन काल में सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला था. वहीं, दूसरी ओर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव देव शरण भगत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य में रामगढ़ में जहां विकास होना चाहिए था, वहां सिर्फ विनाश हुआ है.
कांग्रेस ने आजसू पर साधा निशाना
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो के पक्ष में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने प्रचार शुरू कर दिया है. रामगढ़ में उन्होंने 10 दिनों तक कैंप कर आजसू को हराने का दावा भी किया. मंगलवार को रामगढ़ के इफिको ग्राउंड में उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अपनी बहन ममता को न्याय दिलाने के लिए इस इलाके में कैंप कर रहे हैं. यहां उन्होंने आजसू पर हमला बोला और कहा कि आजसू का शुरू से दोहरा चरित्र रहा है. इस दोहरे चरित्र की वजह से ही इस पूरे इलाके का विकास नहीं हो पाया.
रामगढ़ उपचुनाव में NDA की होगी जीत-LJP
झारखंड में LJP भी अपनी जड़ों को मजबूत करने में जुट गई है. जिसको लेकर पार्टी ने सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद धनबाद के परिसदन में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होने रामगढ़ उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में NDA प्रतियाशी सुनीता देवी की जीत होगी. आपको बता दें कि झारखंड में बीजेपी आजसू और LJP का गठबंधन है. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में LJP जिला अध्यक्षों की नियुक्ती कर पार्टी की मजबूत कर रही है.
RJD में भी नया जोश
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दौरे के बाद झारखंड में सुस्त पड़ी RJD में नया जोश आ गया है और पार्टी अब 2024 की चुनावी तैयारियों के लिए कमर कसती नजर आ रही है. इसी कड़ी में आज पार्टी की ओर से कार्यकारिणी का गठन किया गया. प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल को और मजबूती देने के लिए ये कार्यकारिणी बनाई गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश महासचिव के तौर पर 33 लोगों को नियुक्त किया गया तो वहीं प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी 43 नेताओं को मिली है. कार्यकारिणी सदस्यों और प्रभारियों की लिस्ट भी प्रदेश अध्यक्ष ने जारी कर दी है. कार्यकारिणी के सदस्य पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे. 2024 चुनाव से पहले जनाधार बनाने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें : शिवरात्रि पर इस केंद्रीय मंत्री की हत्या की थी साजिश, एक युवक हुआ गिरफ्तार
HIGHLIGHTS
- उपचुनाव को लेकर तैयारी में जुटी पार्टियां
- कांग्रेस ने आजसू पर साधा निशाना
- आजसू ने कांग्रेस पर किया पलटवार
- LJP ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा
- विधायक जय मंगल सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Source : News State Bihar Jharkhand