नए साल की तैयारी है, लेकिन कोविड का खतरा भी भारी है. कोरोना के नए वैरियन्ट B.7 ने दस्तक दे दी है. बावजूद इसके देवघर के तमाम पर्यटक और पिकनिक स्पॉट सैलानियों से पटा पड़ा है. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और कपल्स... दुनिया दारी की चिंता छोड़ इस पल का खुलकर लुफ्त उठा रहे हैं. अभी से ही नए साल को लेकर बन रहे जश्न के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं. यूं तो देवघर में त्रिकुट पर्वत और अजय बैराज के अलावा पुनासी डैम और बुढ़ाई पर्वत पर भी सैलानियों की खासी भीड़ जमा होती है, लेकिन शहर के बीचों-बीच नंदन पहाड़ के इस पार्क में दूर दराज से भी लोग घूमने आने लगे हैं.
देवाधिदेव की इस नगरी में वैसे तो पूरे साल पर्यटक, सैलनी और श्रद्धांलुओं का तांता लगा लगा रहता है, लेकिन सर्दियों के मौसम मे नए साल के स्वागत को लेकर लोगों की भीड़ कुछ ज्यादा ही उमड़ती है. बहरहाल, नए साल की खुशियों के हमें ये नहीं भूलना है कि कोरोना ने एक बार फिर दस्तक देनी शुरू कर दी. लिहाजा कातिल कोरोना के अटैक से बचने के लिए सावधानी बरतें और अपने परिवार के साथ सुरक्षित नए साल का जश्न मनाएं.
वहीं, कोरोना के नए वैरियंट से जंग लड़ने को लेकर झारखंड पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में विक्सिनेशन के कई कैंप लगाए जा रहे हैं. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड हर जगह लोग खुद सावधानी बरतते दिख रहे हैं. रांची रेलवे स्टेशन में आज से स्टेशन परिसर में अधिकारियों द्वारा जानकारी के लिए नोटिस भी लगाए जा रहे हैं और एनाउंस भी किए जा रहे हैं.
साथ ही आपको बता दें कि कोरोना ने एक बार फिर पूरी दुनिया में खतरे की घंटी बजा दी है. नए साल के जश्न में फिर खलल डालने कोरोना की एंट्री हो गई है. चीन के नए कोरोना वैरिएंट ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है और अब देश में BF.7 की दस्तक के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक अलर्ट हो गई है.
रिपोर्ट : उत्तम आनंद वत्स
HIGHLIGHTS
- पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़
- सैलानियों की पहली पसंद बना नंदन पहाड़
- पर्यटकों की भीड़ से हुआ गुलजार
- लोगों को भा रहे प्राकृतिक नजारे
- नए साल को लेकर खास तैयारी
Source : News State Bihar Jharkhand