धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक साथ 100 से भी अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में मरीज इतनी संख्या में आ गए कि कई का इलाज जमीन पर ही किया जा रहा है. बताय जा रह है कि सभी लोग एक मेले में गए थे जहां सभी ने एक ठेले से चाट खाई थी. जिसे खाने के बाद ही सबकी हालत खराब होने लग गई. डॉक्टरों का कहना है कि सभी को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत है. देर रात इतनी संख्या में मरीज के आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया.
पूजा करने के लिए आये थे सभी
मामला धनबाद सिंदरी के करमाटांड़ भोक्ता मेला की है. बताया जा रहा है कि सभी लोग करमाटांड़ पंचायत के हुचुकटांड़ के रहने वाले हैं. सभी लोग भोक्ता पूजा के लिए भगवान भोले नाथ का दर्शन करने आये थे. पूजा को लेकर वहां मेले का भी आयोजन किया गया था और इसी मेले में सभी ने चाट खाई थी. जिसे खाने के बाद उन्हें उल्टियां होने लग गई. जिसके बाद एक के बाद एक सभी लोग एसएनएमसीएच अस्पताल पहुंचने लग गए. बीमार लोगों में ज्यादातर बच्चे ही शामिल हैं.
मरीजों की संख्या 100 से भी है अधिक
मामले को लेकर डॉक्टरों ने बताया कि सभी लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत है. सभी का इलाज किया जा रहा है, लेकिन इतनी संख्या में लोगों के आने से अस्पताल में बेड की कमी हो गई. जिसके बाद जमीन पर ही लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया क्योंकि जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या 100 से भी अधिक है. इतनी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने से प्रशासन भी अलर्ट हो गई और तुरंत ही अस्पताल में पहुंची और मौके का जायजा लिया. इसके साथ ही इस मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है.
HIGHLIGHTS
- एक साथ 100 से भी अधिक लोग पड़ गए बीमार
- सभी लोगों ने मेले में एक ठेले से खाई थी चाट
- सभी को फूड प्वाइजनिंग की है शिकायत
Source : News State Bihar Jharkhand