झारखंड में सियासी संकट गहराती नजर आ रही है. हेमंत सोरेन की विधायकी रद्द करने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं तो वहीं शनिवार को राज्य में पिकनिक पॉलिटिक्स देखने को मिला. दरअसल शनिवार सुबह 11 बजे सीएम आवास में बैठक बुलाई गई थी जिसके बाद करीब 1.30 बजे 41 विधायकों के साथ सीएम बस से रांची से रवाना हुए. जैसे ही सीएम आवास से बस खुली, तरह-तरह के कयास लगाए गए. पहले तो विधायकों के छत्तीसगढ़ जाने की खबर सामने आई, लेकिन सीएम विधायकों के साथ खूंटी के लतरातू डैम के पास एक रिजोर्ट में मस्ती करते देखे गए. वहीं रात के करीब 8 बजे विधायक खूंटी से रांची लौटे और रात में ही दोबारा से सीएम आवास में UPA की बैठक हुई.
वहीं लतरातू से लौटे विधायकों रविवार को नेतरहाट पिकनिक मनाने जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए नेतरहाट में दो होटलों को खाली करा दिया गया है. वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विधायक दल की देर शाम हुई बैठक में कहा गया कि दिल्ली से आलाकमान के आदेश के बाद ही विधायक नेतरहाट जाएंगे.
झामुमो के 2 विधायक नहीं पहुंचे
UPA विधायक दल की बैठक में 49 विधायकों में 42 विधायक ही बैठक में पहुंच सके. इसमें झामुमो के 27, कांग्रेस के 14 व राजद एक विधायक शामिल हुए. संवैधानिक पद पर रहने की वजह से स्पीकर रबींद्र नाथ महतो, हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से झामुमो की सबिता महतो और चमरा लिंडा शामिल नहीं हो सके.
Source : News Nation Bureau