पीएम नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की धरती से 15 नवंबर, 2023 को PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की. इससे करीब 8 करोड़ किसानों को 15वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी की और पैसा किसानों के खाते में पहुंच गई. किसानों के खाते में करीब 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं, सिर्फ झारखंड के 12 लाख किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर किया गया. जिन-जिन किसानों के सभी कागजात पूरे थे, उन्हें राशि मिल गई और शेष किसानों के कागजात अपडेट होने के बाद उन्हें भी राशि दी जाएगी. बता दें कि PM किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018-19 में हुई थी. जिसके बाद से किसानों को राशि दी जा रही है.
हर साल किसानों को योजना के तहत मिलते हैं 6 हजार
इससे पहले जुलाई में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की गई थी. उस समय भी करीब 18 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था. योजना के तहत साल में किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दिए जाते हैं यानी कि 6000 रुपये ट्रांसफर की जाती है.
किस्त ना आए तो करें ये उपाय
अगर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो आप PM किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उसके हेल्प डेस्क पर जाए और अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालें. जिसके बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक करें, ऐसा करने पर क्वेरी फॉर्म आ जाएगा. जहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए थे. 14 नवंबर को वो रांची पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. सबसे पहले पीएम ने भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव खूटी जिले के उलिहातू गांव में पहुंचे. यहां पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी आदिवासियों के कल्याण को लेकर 24 हजार करोड़ रुपये की योजना की लॉचिंग की.
HIGHLIGHTS
- दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे पीएम मोदी
- 8 करोड़ किसानों को जारी की गई 15वीं किस्त
- किस्त ना आए तो करें ये उपाय
Source : News State Bihar Jharkhand