Advertisment

चाईबासा में PM Modi की जनसभा, बोले- 'आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के तहत आज चाईबासा पहुंचे. यहां उन्होंने टाटा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
PM Modi Jharkhand Visit

पीएम मोदी ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के तहत आज चाईबासा पहुंचे. यहां उन्होंने टाटा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि चाईबासा में प्रधानमंत्री की रैली में लोगों की भारी भीड़ पहुंची. दूर-दराज से लोग वाहनों की मदद से सभा स्थल पर पहुंचे. वहीं इसको देखते हुए टाटा कॉलेज मैदान के पास कुटकुट मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी.

यह भी पढ़ें: अमित शाह के फेक वीडियो मामले पर कार्रवाई, झारखंड कांग्रेस का एक्स हैंडल सस्पेंड

वाहनों की भारी भीड़ और पार्किंग की समस्या

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर लोगों की भारी भीड़ शहर में उमड़ी हुई थी. इस उत्सवी भावना के साथ, लोग अपने वाहनों के साथ सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे. यह बढ़ती भीड़ वाहनों की पार्किंग की समस्या को भी खड़ा कर थी. वाहनों को पार्क करने के लिए अनुपूरक स्थान और व्यवस्था की कमी के कारण, लोग वाहनों को कहीं भी खाली स्थान पर रोक रहे थे, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम बढ़ जा रही थी.

टाटा कॉलेज मैदान के समीप पार्किंग का इंतजाम

वहीं भारी भीड़ को देखते हुए शहर की प्रशासन ने टाटा कॉलेज मैदान के समीप कुटकुट मैदान में वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया था. इस नए पार्किंग स्थान ने लोगों को अपने वाहनों को सुरक्षित रखने का एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान किया. बता दें कि इससे लोगों को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह और व्यवस्था मिलती है, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम होता है और आम लोगों की आवाजाही सामान्य बनी रहती है.

'संविधान को कोई हाथ नहीं लगा सकता' - पीएम मोदी

आपको बता दें कि आरक्षण पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, ''संविधान को कोई हाथ नहीं लगा सकता है. कोई दलितों, ओबीसी व आदिवासियों का आरक्षण नहीं छीन सकता.''

'कांग्रेस और JMM में लूट की रेस' - मोदी

वहीं आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ''कांग्रेस और JMM में लूट करने, भ्रष्टाचार करने की बहुत बड़ी रेस चल रही है। यहां कांग्रेसी सांसद के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए... झारखंड को लूटने की रेस कहां तक पहुंच गई है?... यह लूट का जो पैसा निकल रहा है वह किसका है?... यह आपके पैसे की लूट है...''

'सिंहभूम की धरती आदिवासियों की धरती है' - मोदी 

इसके अलावा आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ''सिंहभूम की धरती आदिवासियों की धरती है लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासियों के बलिदान को सही सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस आजादी का पूरा श्रेय सिर्फ एक परिवार को देना चाहती है... यह भाजपा है जिसने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की..."

तीसरे चरण में 94 सीटों पर होगी वोटिंग

आपको बता दें कि देश में अब तक लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा, जिसके तहत देश की 94 सीटों पर मतदान कराया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • चाईबासा में पीएम मोदी की जनसभा
  • 'झारखंड क्रांतिकारियों की धरती'
  • चाईबासा में PM बोले- भाजपा ने झारखंड को बनाया

Source : News State Bihar Jharkhand

PM Narendra Modi PM modi congress Lok Sabha Election 2024 Latest news of Lok Sabha Election 2024 pm modi news Ranchi News JMM PM Modi Nomination News PM Modi Nomination PM Modi Jharkhand Visit Chaibasa News Chaibasa Breaking News Lok Sabha Election 2024 D
Advertisment
Advertisment
Advertisment