PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के तहत आज चाईबासा पहुंचे. यहां उन्होंने टाटा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि चाईबासा में प्रधानमंत्री की रैली में लोगों की भारी भीड़ पहुंची. दूर-दराज से लोग वाहनों की मदद से सभा स्थल पर पहुंचे. वहीं इसको देखते हुए टाटा कॉलेज मैदान के पास कुटकुट मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी.
यह भी पढ़ें: अमित शाह के फेक वीडियो मामले पर कार्रवाई, झारखंड कांग्रेस का एक्स हैंडल सस्पेंड
वाहनों की भारी भीड़ और पार्किंग की समस्या
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर लोगों की भारी भीड़ शहर में उमड़ी हुई थी. इस उत्सवी भावना के साथ, लोग अपने वाहनों के साथ सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे. यह बढ़ती भीड़ वाहनों की पार्किंग की समस्या को भी खड़ा कर थी. वाहनों को पार्क करने के लिए अनुपूरक स्थान और व्यवस्था की कमी के कारण, लोग वाहनों को कहीं भी खाली स्थान पर रोक रहे थे, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम बढ़ जा रही थी.
टाटा कॉलेज मैदान के समीप पार्किंग का इंतजाम
वहीं भारी भीड़ को देखते हुए शहर की प्रशासन ने टाटा कॉलेज मैदान के समीप कुटकुट मैदान में वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया था. इस नए पार्किंग स्थान ने लोगों को अपने वाहनों को सुरक्षित रखने का एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान किया. बता दें कि इससे लोगों को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह और व्यवस्था मिलती है, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम होता है और आम लोगों की आवाजाही सामान्य बनी रहती है.
'संविधान को कोई हाथ नहीं लगा सकता' - पीएम मोदी
आपको बता दें कि आरक्षण पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, ''संविधान को कोई हाथ नहीं लगा सकता है. कोई दलितों, ओबीसी व आदिवासियों का आरक्षण नहीं छीन सकता.''
'कांग्रेस और JMM में लूट की रेस' - मोदी
वहीं आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ''कांग्रेस और JMM में लूट करने, भ्रष्टाचार करने की बहुत बड़ी रेस चल रही है। यहां कांग्रेसी सांसद के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए... झारखंड को लूटने की रेस कहां तक पहुंच गई है?... यह लूट का जो पैसा निकल रहा है वह किसका है?... यह आपके पैसे की लूट है...''
#WATCH सिंहभूम, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और JMM में लूट करने, भ्रष्टाचार करने की बहुत बड़ी रेस चल रही है। यहां कांग्रेसी सांसद के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए... झारखंड को लूटने की रेस कहां तक पहुंच गई है?... यह लूट का जो पैसा निकल रहा है वह… pic.twitter.com/P25ZsPBkeB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
'सिंहभूम की धरती आदिवासियों की धरती है' - मोदी
इसके अलावा आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ''सिंहभूम की धरती आदिवासियों की धरती है लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासियों के बलिदान को सही सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस आजादी का पूरा श्रेय सिर्फ एक परिवार को देना चाहती है... यह भाजपा है जिसने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की..."
#WATCH सिंहभूम, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सिंहभूम की धरती आदिवासियों की धरती है लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासियों के बलिदान को सही सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस आजादी का पूरा श्रेय सिर्फ एक परिवार को देना चाहती है... यह भाजपा है जिसने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को… pic.twitter.com/M87eHT9Pc2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
तीसरे चरण में 94 सीटों पर होगी वोटिंग
आपको बता दें कि देश में अब तक लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा, जिसके तहत देश की 94 सीटों पर मतदान कराया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- चाईबासा में पीएम मोदी की जनसभा
- 'झारखंड क्रांतिकारियों की धरती'
- चाईबासा में PM बोले- भाजपा ने झारखंड को बनाया
Source : News State Bihar Jharkhand