झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड के दौरे पर रहे. उन्होंने यहां भाजपा को जीत दिलाने के लिए दो-दो रैलियां की. चुनावी रैलियों के बाद पीएम मोदी दिल्ली के रवाना होने वाले थे, इस दौरान उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से उन्हें देवघर हवाईअड्डे पर रुकना पड़ा. विमान में खराबी के कारण पीएम मोदी को दिल्ली वापस आने में देरी हो गई.
राहुल गांधी का विमान भी फंसा
इसके अलावा, राहुल गांधी भी आज झारखंड दौरे पर थे. उनका हेलीकॉप्टर भी झारखंड के गोड्डा जिले में फंस गया है. एटीएस ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए अनुमति नहीं दी है. राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को टेकऑफ के लिए अनुमति नहीं मिल पाई. उनका हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे पर खड़ा रहा. राहुल के हेलीकॉप्टर का फुटेज सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे दिख रहे हैं. वे गोड्डा से रवाना होने जा रहे हैं. हेलीपैड पर राहुल गांधी के आसापस सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर चेकिंग के लिए रोका
इन सबसे दूर, आज गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर भी चुनाव अधिकारियों ने रोक लिया है. चुनाव आयोग ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की. खुद गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी.