Advertisment

झारखंड में रविवार को दहाड़ेंगे पीएम मोदी, रांची में होना है भव्य रोड शो, 501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद

PM Modi Jharkhand Visit: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अरगोड़ा स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों को इसके बारे में सूचित किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह झारखंड को हमेशा मिलता रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jharkhand PM Modi Road Show
Advertisment

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार करने के लिए गढ़वा भूमि पर हुंकार भरने वाले हैं. यहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रविवार, 10 नवंबर को उनका भव्य रोड शो होना है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अरगोड़ा स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों को इसके बारे में सूचित किया. उन्होंने बताया कि झारखंड को हमेशा से प्रधानमंत्री का स्नेह मिलता आया है. 

प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2024 के पहले रविवार को होने वाले पीएम मोदी के इस रोड शो की शुरुआत शाम 4 बजे से ओटीसी ग्राउंड (रातू रोड) से होगी और पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट, रातू रोड चौक पर समाप्त हो जाएगी. प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से अधिक बाइक सवार भी मौजूद रहेंगे.

छऊ नृत्य और शंखध्वनि से होगा वेलकम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक छऊ नृत्य के जरिए कलाकार वेलकम करेंगे. 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से आशीर्वाद देंगे. अलग-अलग स्थानों पर, विभिन्न मंचों के माध्यम से प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा. सिख समाज भी पीएम के अभूतपूर्व स्वागत के लिए तत्पर हैं. पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत रांची की जनता कर चुकी है. एक बार फिर रांची की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में उनके स्वागत को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. रांची के बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेहल, पंडरा और आईटीआई के पास की गयी है.

अपने घरों को सजाने में जुटे लोग

संजय सेठ ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आने की खुशी में उनके स्वागत के लिए रातू रोड के नागरिक अपने घरों को सजा रहे हैं. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था हो रही है. दूसरी ओर रक्षा राज्य मंत्री ने रांची सहित रातू रोड के नागरिकों से यह आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री का रोड शो और उनका अभिनंदन ऐतिहासिक हो, इसके लिए हम सभी जुट जाएं. अपने-अपने घरों को बंदनवार से सजाएं. 

बता दें कि इस प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भास्कर और हरविंदर सिंह बेदी मौजूद रहे.

Ranchi News Hindi jharkhand-news PM Modi Jharkhand Visit Jharkhand Election Ranchi News Jharkhand Assembly Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment