PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी जोरशोर से जुटे हुए हैं. चुनाव को लेकर लगातार भाजपा के तमाम बड़े नेता झारखंड दौरा कर रहे हैं. बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड पहुंचे थे और चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं.
झारखंड दौरे पर पीएम मोदी
पीएम मोदी पहले गढ़वा और फिर चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम की यह रैली काफी अहम मानी जा रही है. पीएम मोदी गढ़वा में सत्येंद्र नाथ तिवारी के लिए वोट अपील करेंगे और चाईबासा में गीता बालमुचू के लिए सभा को संबोधित करेंगे.
गढ़वा और चाईबासा में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
गीता बालमुचू के खिलाफ चुनावी मैदान में दीपक बिरुआ उतरे हैं. गढ़वा में रैली करने के बाद पीएम मोदी रांची जाएंगे और फिर रांची में भाजपा नेताओं से बातचीत करने के बाद चाईबासा में रैली को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है.
झारखंड की जनता-जनार्दन ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय का शंखनाद कर दिया है। लोकतंत्र के उत्सव में जोश और उत्साह से भरे इसी माहौल के बीच आज सुबह करीब 11:30 बजे गढ़वा में और दोपहर बाद लगभग 3 बजे चाईबासा में अपने प्रियजनों से संवाद का सौभाग्य मिलेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2024
5 नवंबर को सीएम योगी का झारखंड दौरा
वहीं, 5 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. सीएम योगी को भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में देखा जाता है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी का जादू देखा गया. उनके बटोगे तो कटोगे के नारे को भाजपा के कई नेता जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. जिस पर विपक्ष लगातार निशाना भी साध रहा है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Elections: इन बागी नेताओं ने लिया बड़ा फैसला, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख
केंद्रीय रक्षा मंत्री भी चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
वहीं, सीएम योगी के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चुटिया, रातू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करने के लिए झारखंड दौरे पर आएंगे. बीते दिन गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह झारखंड की जनता को तय करना है कि उन्हें भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या फिर विकास करने वाली भाजपा सरकार.
बेटी, रोटी और माटी को लेकर लड़ेंगे चुनाव
शाह ने यह भी कहा कि भाजपा का बेटी, रोटी और माटी का नारा है, जिसे लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं और प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं, 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा.