Advertisment

स्पंज फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला धुआं बना जानलेवा, किसानों की जमीन भी हो रही है बंजर

झारखंड राज्य के रामगढ़ जिला में इनदिनों स्पंज फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से ग्रामीण काफी परेशान हैं. जिसका उदाहरण आलोक स्टील फैक्ट्री है. फैक्ट्री के चिमनी से निकलने वाले धुएं की वजह से किसानों की जमीन बंजर हो रही है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
pollution

sponge factory( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

झारखंड राज्य के रामगढ़ जिला में इनदिनों स्पंज फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से ग्रामीण काफी परेशान हैं. जिसका उदाहरण आलोक स्टील फैक्ट्री है. फैक्ट्री के चिमनी से निकलने वाले धुएं की वजह से किसानों की जमीन बंजर हो रही है. जिसके कारण ग्रामीण गोलबंद होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं. कुछ दिन पूर्व बूढ़ाखाप ग्रामीणों के द्वारा प्रदूषण को लेकर आलोक स्टील फैक्ट्री का पूरी तरीके से चक्का जाम कर दिया गया था, और अब इस मामले में संज्ञान लिया गया है. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी समस्या का समाधान होगा. 

ग्रामीणों ने दिया था आवेदन 

वहीं, अब श्री वेंकटेश स्पंज फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीला धुआं भदानी नगर क्षेत्र के महुआ टोला, चौकीया ताड़, बोंगड़ा, सहित दर्जनों पंचायत प्रभावित हो रहे हैं. प्रदूषण को बंद कराने को लेकर ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त माधवी मिश्रा को लोगों ने आवेदन दिया है. 

समय से पहले मर जा रहे हैं पेड़ पौधे

प्रदूषण की समस्या के वजह से पर्यावरण पुरी तरह से दूषित हो रही है, पेड़ पौधे मर रहे हैं, पेड़ पौधे समय से पहले मर जा रहे हैं, स्पंज फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुवें के कारण वन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इस पूरे मामले को लेकर जिले के वन प्रमंडल पदाधिकारी नितिन कुमार ने अब संज्ञान लिया है. नितिन कुमार ने कहा कि प्रदूषण को लेकर जिले के उपायुक्त माधवी मिश्रा से विशेष बातचीत की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Sarhul Festival 2023: जानिए क्या है सरहुल त्योहार और इसकी खासियत, देता है एक खास सीख

लोगों के लिए ये हैं जानलेवा 

वहीं, प्रदूषण को लेकर रामगढ़ सिविल सर्जन ने कहा कि प्रदूषण वातावरण को प्रभावित कर रहा है. फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुवें की वजह से लंग कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है. सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि ये उनके लिए जानलेवा होता है. 

रिपोर्ट - अनुज कुमार

HIGHLIGHTS

  • फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से ग्रामीण हैं काफी परेशान 
  • प्रदूषण की वजह से पर्यावरण पुरी तरह से हो रही है दूषित 
  • प्रदूषण की वजह से समय से पहले  मर जा रहे हैं पेड़ पौधे

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Ramgarh News Ramgarh Police Ramgarh Crime News Poisonous smoke sponge factory
Advertisment
Advertisment