Advertisment

Garhwa News: गढ़वा में पुलिस और CRPF को मिली बड़ी सफलता, छिपाकर रखे विस्फोटक और राइफल बरामद

गढ़वा जिले के पुलिस और सीआरपीफ 172 बटालियन को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एंटी नक्सल अभियान के लिए निकले जवानों ने जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए भाकपा माओवादियों के हथियार और विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
rifel

विस्फोटक और राइफल( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

गढ़वा जिले के पुलिस और सीआरपीफ 172 बटालियन को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एंटी नक्सल अभियान के लिए निकले जवानों ने जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए भाकपा माओवादियों के हथियार और विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों को यह कामयाबी बूढ़ा पहाड़ के तलहटी के निचे खपरी महुआ में मिली है. गौरतलब है कि जब से बूढ़ा पहाड़ को भाकपा माओवादियों के चुगल से आजाद कराया है तब से लगातर सुरक्षा बलो को कामयाबी हाथ लग रही है.

12 से ज्यादा बंकर का चला था पता 

आपको बता दें कि बीते 24 मई को भी सुरक्षाबल के जवानों को पहाड़ का सर्च करने के दौरान एक-दो नहीं बल्कि 12 से ज्यादा ऐसे बंकर का पता चला था. जिसमें माओवादी रहते थे. जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक छिपा कर रखते थे. वहीं, इस मामले पर सीआरपीफ 172 बटालियन के कमानडेंट नृपेंद्र सिंह ने कहा था कि आज भी जब हमलोग सर्च करते हैं तो पहाड़ों के इर्द-गिर्द माइंस गड़े मिलते हैं. कई बंकर मिले है जहां विस्फोटक छिपा कर रखते थे. फिलहाल बूढ़ा पहाड़ के खाली होने से पूरे झारखंड में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है.

हुआ करता था लाल आतंक का गढ़

बूढ़ा पहाड़ पर जहां तक नजर जाती है सिर्फ हरियाली दिखाई देती है. झारखंड के गढ़वा में एक वक्त ऐसा भी था जब हरियाली से घिरा ये इलाका लाल आतंक के कहर को झेल रहा था. प्रकृति की गोद में सोया ये क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट और बम विस्फोट की आवाज से दहल उठता था. नक्सलियों के गढ़ बने बूढ़ा पहाड़ के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया था, लेकिन सुरक्षाबलों की लगातार कोशिश ने आज इस इलाके को नक्सलियों से आजाद कर दिया है.

यह भी पढ़ें : Garhwa News: गढ़वा में तेज रफ्तार का कहर, यात्री बस बेकाबू होकर पलटी, 24 से ज्यादा लोग घायल

HIGHLIGHTS

  • सीआरपीफ 172 बटालियन को बड़ी कामयाबी लगी हाथ 
  • जमीन के अंदर गाड़ कर रखे विस्फोटक सामग्री को किया गया बरामद 
  • पुलिस को कामयाबी बूढ़ा पहाड़ के तलहटी में मिली

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Garhwa News garhwa crime news Garhwa Police
Advertisment
Advertisment