Advertisment

लोहरदगा में पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

लोहरदगा में जिला पुलिस बल के जवान ने शुक्रवार देर रात खुद की पिस्टल से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस जवान की पहचान आरक्षी 353 आशुतोष कुमार के रूप में हुई.

author-image
Rashmi Rani
New Update
lohrdga

आशुतोष कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

लोहरदगा में जिला पुलिस बल के जवान ने शुक्रवार देर रात खुद की पिस्टल से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस जवान की पहचान आरक्षी 353 आशुतोष कुमार के रूप में हुई. वह बिहार के आगीआंव बाजार थाना भोजपुर जिला का रहने वाला था. फिलहाल जवान झारखंड पुलिस के लोहरदगा जिला बल में कार्यरत था. लोहरदगा न्यायालय के लोक अभियोजक के अंगरक्षक के रूप में अपना योगदान दे रहा था. घटना के बाद पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या की हर बिंदुओं पर जांच की गई, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान आशुतोष कुमार के पार्थिव शरीर को लोहरदगा न्यू पुलिस लाइन बक्सीडीपा लाई गई, जहां लोहरदगा पुलिस द्वारा सलामी श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें जिले के पुलिस बल के साथ झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ सदस्य शामिल हुए. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना की पारदर्शी जांच कराई जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई का जाएगी. साथ ही जवान के पीड़ित परिवार को हर संभव सुविधा दिलाई जाएगी. साथ ही इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों से पुछताछ की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news jharkhand-police suicide Lohardaga News Lohardaga Crime news Lohardaga police salute tribute
Advertisment
Advertisment
Advertisment