Jharkhand News: 5 राज्यों की पुलिस एक साथ करेंगी नक्सलवाद पर वार, रांची में हुई बैठक

झारखंड के पुलिस मुख्यालय में ईस्टर्न रीजन पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियो के अफसरों ने भी भाग लिया.

author-image
Jatin Madan
New Update
police meeting

झारखंड, बिहार, प. बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी हुए शामिल.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

झारखंड के पुलिस मुख्यालय में ईस्टर्न रीजन पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियो के अफसरों ने भी भाग लिया. राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में होने वाली बैठक में साइबर क्राइम नक्सली, सूचनाओं के आदान-प्रदान, इंटर स्टेट अपराधियों पर नियंत्रण और ड्रग्स से जुड़े अपराधियों की धर पकड़ पर चर्चा की गई. झारखंड, बिहार, प. बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

सूचनाओं के आदान-प्रदान, इंटर स्टेट अपराधियों की धर-पकड़ पर चर्चा

बता दें कि इस बार झारखंड राज्य को ईस्टर्न रीजन पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित करने का मौका मिला था. ऐसे में पुलिस मुख्यालय में होने वाली बैठक में झारखंड से सटे सभी राज्यों के पुलिस अधिकारी और डीजीपी शामिल हुए. इस बैठक में साइबर क्राइम इंटर स्टेट सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में शामिल होने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के इलाकों में नक्सली गतिविधियों को रोकने और नक्सलियों की गिरफ्तारी पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: बीजेपी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर बोला हमला, कहा - वोट के लिए देवी-देवताओं को कह रहे अपशब्द

कोलकाता में होगी कोऑर्डिनेशन कमेटी की अगली बैठक

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नवंबर महीने में विधानसभा के चुनाव हैं. उस मुद्दे पर भी सुरक्षा के पॉइंट ऑफ व्यू से बातचीत हुई है. राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बैठक को लेकर एक विस्तृत जानकारी प्रेस वार्ता कर दी है. बता दें कि ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की अगली बैठक कोलकाता में होगी.

बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा

  • साइबर क्राइम नक्सली, सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति
  • नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सभी राज्य चलाएंगे अभियान
  • ड्रग्स, मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान
  • खुफिया सूचनाओं के लिए बकायदा नोडल अवसर भी तय किए गए हैं
  • कुख्यात नक्सलियों और अपराधियों के मूवमेंट की जानकारी साझा करने पर सहमति
  • बॉर्डर इलाकों में पुलिस कैंप स्थापित करने के लिए सहयोग को लेकर भी सहमति बनी 

HIGHLIGHTS

  • पांच राज्यों की पुलिस अधिकारियों ने बैठक में लिया हिस्सा
  • झारखंड, बिहार, प. बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी हुए शामिल
  • सूचनाओं के आदान-प्रदान, इंटर स्टेट अपराधियों की धर-पकड़ पर चर्चा

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police jharkhand-news-in-hindi Naxalism Eastern Regional Police Coordination Committee
Advertisment
Advertisment
Advertisment