देवघर में श्रावणी मेले में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इन श्रद्धालुओं के लिए बाबा का दर्शन सुलभ हो, व्यवस्था बनी रही, कोई हादसा नहीं हो ये सुनिश्चित करने के लिए देवघर, बासुकीनाथ और पूरे कांवड़िया पथ पर हजारों पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई जाती है. कई बार समस्या तब होती है जब पुलिसकर्मी तय स्थान पर मौजूद नहीं रहते. ऐसे में कभी भी कोई अव्यवस्था हो सकती है. कोई हादसा हो सकता है. इस तरह का कोई हादसा होने पर पुलिसकर्मियों के कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही से जोड़ा जाएगा. इन हालातों से बचने के लिए ही पुलिस ने देवघर श्रावणी मेले में तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाये इसके लिए काइजल ऐप्प तैयार किया गया है. देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि तकनीक का उपयोग करते हुए कंट्रोल रूम से ही ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मी पर ऑन-स्पाट नजर रखी जा सकती है. इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल में काइजल एप्प इंस्टाल करने को कहा गया है.
काइजल एप्प के फायदे
काइजल एप्प जिनके भी फोन में होगा उनकी हर गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से ही नजर रखी जा सकती है.
ये एप्प ऑन लोकेशन पुलिस कर्मी है या नहीं ये भी बतायेगा.
इसमें हेट काउंट सिस्टम भी है, जो ऑनलाइन ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की तरह काम करता है.
तय जगह से हटने परर लाल और ऑरेंज अलर्ट जारी कर कंट्रोल रूम को जानकारी देता है.
कंट्रोल रूम ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को भीड़ कहां और कैसे नियंत्रित करना है इसका निर्देश दे सकता है.
लाइव अटेंडेंस भी इस एप्प से बनाया जा सकता है.
बिना सूचना के ऑन-ड्यूटी अधिकारि और मजिस्ट्रेट के हटने पर उनके लोकेशन की जानकारी देता है.
पुलिस वालों को मंदिर परिसर, संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर तैनात किया जाता है. तकनीक का उपयोग करते हुए देवघर जिला प्रशासन ने मेले की व्यवस्था को सुचारी और समस्या मुक्त बनाने की अच्छी पहल की है. इससे जहां पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर सजग और सतर्क रहेंगे. वहीं, श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी.
Source : Deepak Kumar