Advertisment

विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, इन लोगों का बिजली बिल होगा माफ

Jharkhand Political News: जहां झारखंड की राजनीति इस समय हाई है तो वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार पहले चरण में गरीबों के बकाया बिजली बिल माफ करने पर काम करेगी और जल्द ही इस पर आगे बढ़ेगी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Hemant Soren

Hemant Soren

Hemant Soren On Electricity Bill: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के लोगों को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों को जनता का समर्थन हासिल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. दुमका में आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने अपने हालिया ऐलान में गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बिजली बिल माफी की योजना का ऐलान किया, जिससे इनकम टैक्स न चुकाने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी.

Advertisment

गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत

आपको बता दें कि दुमका में आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली बिल है और जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते, उनका बिल माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बिजली बिलों का आकलन करेगी और उनके लिए भी राहत के उपाय किए जाएंगे. सीएम सोरेन ने कहा, ''हम समझते हैं कि हर व्यक्ति की जेब में सीमित साधन होते हैं. ऐसे में एक हाथ से कमाना और दूसरे हाथ से देना जरूरी हो जाता है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, हमारी सरकार गरीबों के बाद मध्यमवर्गीय परिवारों को भी इस योजना का लाभ पहुंचाने की दिशा में कदम उठाएगी.''

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले Farooq Abdullah ने क्यों कहा ऐसा? सियासी गलियारों में मचा बवाल

सोशल मीडिया पर ऐलान

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर भी इस योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा, ''पहले चरण में हम गरीब परिवारों के बकाया बिजली बिल को माफ करेंगे. इसके बाद, मध्यमवर्गीय परिवारों के बिजली बिलों का भी आकलन किया जाएगा और जो उपभोक्ता इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.''

चुनाव से पहले सरकार की रणनीति

साथ ही आपको बता दें कि झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सत्ता में बैठी जेएमएम के नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार भी जनता को लुभाने के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा कर रही है. यह देखा जा रहा है कि इन योजनाओं के माध्यम से सरकार राज्य के गरीब और मध्यमवर्गीय वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है.

Advertisment

महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी योजनाएं

इसके अलावा आपको बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार ने इससे पहले 24 अगस्त को हजारीबाग में मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने का भी ऐलान किया था. इस योजना के तहत 21 से 40 साल तक की 45 लाख महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है. साथ ही, 50 साल से अधिक उम्र वाले 35 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को पेंशन योजना से जोड़ा गया है. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने यहां तक कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो हर परिवार को सालाना एक लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो डीबीटी स्कीम के तहत सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी.

Jharkhand Politics Update Jharkhand Politics latest Update Jharkhand news today latest jharkhand news Jharkhand news update hindi news bjp jharkhand politics Jharkhand Politics News Jharkhand News Hindi jharkhand politics Hemant Soren
Advertisment
Advertisment