Hemant Soren Gets Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने की खबर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस बीच, यह अटकलें भी जोर पकड़ने लगी हैं कि क्या हेमंत सोरेन एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे, जो उन्हें गिरफ्तारी के कारण छोड़नी पड़ी थी? हेमंत सोरेन की जमानत पर जेएमएम कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. पार्टी की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने इस खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सोरेन की रिहाई से हमारे कार्यकर्ताओं और राज्य की जनता में बहुत खुशी है. उन्होंने एक मीडिया से बातचीत में कहा, ''हेमंत जी की रिहाई से हमारे कार्यकर्ताओं और झारखंड की जनता में बहुत खुशी की लहर है.''
यह भी पढ़ें: IGI Terminal-1 Accident: एयरपोर्ट पहुंचे उड्डयन मंत्री, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
सीएम पद को लेकर अटकलें
महुआ माजी ने हालांकि, हेमंत सोरेन के फिर से मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर स्पष्टता नहीं दी. उन्होंने कहा, ''हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनेंगे या नहीं, इसका निर्णय पार्टी की बैठक में होगा. फिलहाल, मैं इस पर कोई निर्णय नहीं ले सकती. जो पार्टी निर्णय लेगी, मैं उसका समर्थन करूंगी.''
षडयंत्र और केस की बात
वहीं महुआ माजी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ चल रहे केस पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, ''हेमंत जी के साथ जो षडयंत्र हुआ, जिस जमीन को लेकर उन पर केस हुआ है, वह ऐसी जमीन है जिसे ना खरीद सकते हैं और ना बेच सकते हैं. यह तो ऐसा हुआ कि यह कहा गया कि लाल किला पर कब्जे की कोशिश की गई है.''
हेमंत सोरेन का संभावित सीएम बनना
हेमंत सोरेन के फिर से मुख्यमंत्री बनने की अटकलों के बीच, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जब उन्होंने इस्तीफा दिया था, तो चंपई सोरेन को उनकी जगह सीएम बनाया गया था. हेमंत सोरेन ने खुद चंपई का नाम प्रस्तावित किया था. अब संभावना जताई जा रही है कि चंपई की जगह फिर से हेमंत को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
चुनावी परिदृश्य और रणनीति
आपको बता दें कि झारखंड में इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं और उसकी अधिसूचना भी एक महीने पहले जारी होने की संभावना है. ऐसे में हेमंत सोरेन का तीन महीने के लिए सीएम बनना व्यवहारिक नहीं दिख रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन जेल में थे, लेकिन उनकी नजर राज्य की गतिविधियों पर बनी हुई थी. नतीजों के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और चंपई सोरेन ने जेल में उनसे मुलाकात की और चुनावी नतीजों पर चर्चा की थी.
जनता के लिए संदेश
इसके अलावा आपको बता दें कि हेमंत सोरेन शायद ही सीएम बनकर तीन महीने के लिए कार्यभार संभालना चाहेंगे. इससे जनता में यह संदेश जा सकता है कि उन्हें केवल कुर्सी की लालसा है. इसके बजाय, वे चुनाव की तैयारियों पर फोकस करना पसंद करेंगे. हेमंत सोरेन ने हमेशा अपने समर्थकों के हितों को प्राथमिकता दी है और इस बार भी वे चुनावी रणनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
HIGHLIGHTS
- झारखंड में हेमंत सोरेन की जमानत पर खुशी की लहर
- लेकिन अभी भी CM पद पर सस्पेंस जारी
- झारखंड के सियासी गलियारों में शुरू हुई चर्चा
Source : News Nation Bureau