Politics Crisis: झारखंड में फिर बढ़ेगा सियासी तापमान! सोरेन को ED की ओर से दोबारा समन

झारखंड में सियासी सरगर्मी थमने का नाम ही नहीं ले रहा एक बार फिर राज्य सरकार पर सियासी संकट के बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren profile

झारखंड में फिर बढ़ेगा सियासी तापमान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में सियासी सरगर्मी थमने का नाम ही नहीं ले रहा एक बार फिर राज्य सरकार पर सियासी संकट के बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच हेमंत सोरेन को ED की ओर से दोबारा समन भेजने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल और तेज हो गई है. दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने फिर से समन जारी किया है. ED ने सीएम सोरेन को 17 नवंबर को रांची स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया है. इससे पहले ED ने मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में सीएम को समन जारी किया था. हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था. समन जारी होने के बाद सीएम ने ED को एक पत्र लिखा था.

यह भी पढ़ें-गोड्डा वासियों को मिली नई ट्रेन की सौगात, सांसद निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी

पत्र में सीएम ने ने ED से 3 हफ्ते का समय मांगा था. सीएम ने पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देकर समय की मांग की थी. इसके बाद आईपीआरडी की तरफ से सीएम का शिड्यूल भी जारी किया गया था. शिड्यूल में तीन नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक सीएम का कार्यक्रम की बात कही गई थी, जिसको देखते हुए अब ED ने 17 नवंबर को पेशी के लिए समन जारी कर दिया है. इसी के साथ एक बार फिर सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. समन को लेकर सत्ता पक्ष सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है और इसे सरकार को अस्थिर करने की साजिश बता रही है.

सत्ता पक्ष के आरोपों का जवाब देने में विपक्ष भी पीछे नहीं है. विपक्ष का कहना है कि मामला अवैध खनन से जुड़ा है. ऐसे में सीएम सोरेन को ED के साथ सहयोग करना चाहिए.

HIGHLIGHTS

. हेमंत सोरेन को ED की ओर से दोबारा समन

. राजनीति हलचल एक बार फिर तेज

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand politics Hemant Soren Bihar latest Hindi news ED summons Hemant Soren
Advertisment
Advertisment
Advertisment