झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के एक बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है. दरअसल, गुरुवार को सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं आदिवासी हूं. इसलिए मुझपर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, सीएम के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. जहां बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने सीएम पर आदिवासी की गलत परिभाषा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो खुद को आदिवासी बताकर बचाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी के बयान पर JMM मे पलटवार किया, जहां JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि समीर उरांव भी आदिवासी हैं और सीएम हेमंत सोरेन भी आदिवासी हैं. इसमें नई परिभाषा क्या है. उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी हताश है. इसलिए ऐसे बयान दे रही है.
सोरेन के बयान को लेकर सियासी घमासान
सीएम की याचिका में डिफेक्ट को लेकर JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान सामने आया. जहां उन्होंने कहा कि कई बार याचिकाओं में त्रुटियां होती है. ये तो न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है. लंबित मामले पर टिप्पणी उचित नहीं है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में पेश किए जाने का झारखंड में विरोध शुरू हो गया है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध मार्च निकाला. मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री बादल पत्रलेख ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी को रावण के रूप में पेश किए जाने पर विरोध
JMM ने भी बीजेपी के ट्वीटर से राहुल गांधी को रावण दिखाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ये तो पूरी तरह साफ हो गया कि बीजेपी डर गई है. रावण का तो सबसे बड़ा परिचय अहंकारी के तौर पर था. उन्होंने कहा कि अहंकार ने ही रावण की लंका को तबाह किया और वही प्रवृति हमारे पीएम में है. दूसरी ओर बीजेपी ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राम के अस्तित्व को नकारा है, जो राम का विरोधी है, वो रावण है.
HIGHLIGHTS
- सोरेन के बयान को लेकर सियासी घमासान
- सीएम सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
- आदिवासी की गलत परिभाषा देने का आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand